Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Parliament Monsoon Session: राहुल गांधी ने बजट मुद्दे पर सरकार को घेरा, पेपरलीक-बेरोजगारी का मुद्दा उठाया

Parliament Monsoon Session: राहुल गांधी ने बजट मुद्दे पर सरकार को घेरा, पेपरलीक-बेरोजगारी का मुद्दा उठाया

Parliament Session: संसद के मानसून सत्र का आज 9वां दिन है. संसद में आज दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा उठा. इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा हुई.

Advertisement
Parliament Monsoon Session: राहुल गांधी ने बजट मुद्दे पर सरकार को घेरा, पेपरलीक-बेरोजगारी का मुद्दा उठाया
  • July 29, 2024 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Parliament Session: संसद के मानसून सत्र का आज 9वां दिन है. संसद में आज दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा उठा. इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा हुई. वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज केंद्रीय बजट 2024 पर बोल रहे हैं.

किसानों की मांगे नहीं मानी जा रही

राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं को अग्निपथ योजना के चक्रव्यूह में फंसाया गया, किसानों ने सरकार से लीगल गारंटी योजना मांगी थी, लेकिन सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी, किसान लंबे समय से सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं. बीते दिनों वे मुझसे मिलने आए, लेकिन उन्हें यहां आने नहीं दिया गया.

इंटर्नशिप योजना से युवाओं को कोई फायदा नहीं होगा

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने बजट में बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाया, लेकिन छोटे दुकानदारों और करदाताओं को कोई फायदा नहीं दिया गया. राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर कहा कि बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात शायद एक मजाक था. ये इंटर्नशिप देश के बड़ी कंपनियों में दी जाएगी, लेकिन इससे युवाओं को कोई फायदा नहीं होगा. युवाओं का आज का मुख्य मुद्दा पेपरलीक है. राहुल गांधी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में 70 बार इस देश में पेपरलीक की घटना हुई है.

राहुल गांधी ने बजट मुद्दे पर बोलना शुरू किया

राहुल गांधी ने लोकसभा में बजट पर बोलते हुए कहा कि महाभारत में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मारा गया. राहुल गांधी ने कहा कि चक्रव्यूह कमल के आकार जैसा था. आज भी वैसा ही चक्रव्यूह रचा जा रहा है और प्रधानमंत्री कमल का निशान अपने सीने पर लगाकर चलते हैं. चक्रव्यूह में देश को फंसाया गया. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत में डर का माहौल है और यह डर हमारे देश के हर पहलू में व्याप्त है.

यह भी पढ़ेः-दिल्ली कोचिंग सेंटर में 3 यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

Advertisement