जयपुर: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को मोबाइल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. वहीं पुलिस ने सीएम को धमकी धमकी देने वाले आरोपी का पता लगा लिया है.
जयपुर: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को मोबाइल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. वहीं पुलिस ने सीएम को धमकी धमकी देने वाले आरोपी का पता लगा लिया है. सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी भरा कॉल दौसा जेल से आया था. कैदी की पहचान दार्जिलिंग निवासी के रूप में की गई है. धमकी भरा कॉल आने के बाद पुलिस ने दौसा जेल में छापेमारी कर कई मोबाइल भी बरामद किए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी निमो से पुलिस पूछताछ कर रही है. सीएम शर्मा को धमकी मिलने के बाद जांच का जिम्मा पुलिस कमिश्नर जयपुर बीजू जॉर्ज जोसेफ को दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच के बाद ही सच्चाई का खुलासा हो पायेगा. आपको बता दें कि राजस्थान के सीएम को इससे पहले भी धमकी मिली चुकी है.
पुलिस के मुताबिक शनिवार देर जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन आया था. जिसमें सीएम को जान से मारने की धमकी दी. जेल के अंदर से दूसरी बार सीएम को धमकी आई है. जब ट्रेस किया गया तो नंबर दौसा जेल का निकला.
आतंक के आकाओं सुन लो मेरी आवाज़…कारगिल से मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा