मानसून में अक्सर आपने बादल फटने की घटनाओं के बारे में सुना होगा
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि बादल कैसे फटता है?
जब अधिक मात्रा में नमी वाले बादल एक जगह इक्कठा हो जाते हैं
ऐसी स्थिति में पानी की सभी बूंदें आपस में मिल जाती हैं
बूंदों का भार इतना अधिक हो जाता है कि बादल की डेंसिटी बढ़ जाती है
डेंसिटी बढ़ने के कारण अचानक तेज बारिश होने लगती है
किसी भी स्थान पर 1 घंटे में 10 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होती है,
तो इस घटना को बादल का
फटना कहते हैं
इस घटना को क्लाउडबर्स्ट या फ्लैश फ्लड के नाम से भी जाना जाता है