नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर बहुत सारे वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. उनमें से कुछ ऐसे भी वीडियो होते हैं, जिसे देखकर हमें या तो खूब हंसी आती है, या फिर हम सोचने पर मजबूर हो जाते है. वहीं इस समय भी इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पक्षी पर डांस […]
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर बहुत सारे वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. उनमें से कुछ ऐसे भी वीडियो होते हैं, जिसे देखकर हमें या तो खूब हंसी आती है, या फिर हम सोचने पर मजबूर हो जाते है. वहीं इस समय भी इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पक्षी पर डांस का भूत चढ़ा हुआ है. वो इस कदर झूम-झूम के डांस करने लगता है कि मानो कि वो किसी और ही दुनिया में हो.
बता दें कि इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया जा रहा है. वहीं इसके कैप्शन में लिखा है कि एक पक्षी इंसानों के बीच बेहताशा नाचता हुआ देखा गया. हालांकि अब तक इस वीडियो को 1.7 मिलियन लोग देख चुके हैं. कई लोग तो इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट भी कर रहे हैं.
A bird is found dancing wildly among humans. 😂pic.twitter.com/N1eotlO3bP
— Figen (@TheFigen_) July 26, 2024
वीडियो में आप देख सकते है कि सड़क पर कुछ बच्चे डांस कर रहे हैं, जबकि वहां पर से कुछ लोगों को गुजरते हुए देखा जा सकता है. वहीं इन सब के बीच एक पक्षी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता हुआ नजर आ रहा है. पक्षी को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसे डांस का बुखार ही चढ़ गया हो. पक्षी के इस डांस ने लोगों का दिल ही जीत लिया है.