Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संगठन और सरकार… पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी को बंद कमरे में क्या समझाया?

संगठन और सरकार… पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी को बंद कमरे में क्या समझाया?

नई दिल्ली/लखनऊ: लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद यूपी में जारी उठापटक के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को 2 दिवसीय मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल हुए. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में योगी के साथ ही अन्य भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी शामिल हुए हैं. बैठक में पीएम मोदी […]

Advertisement
संगठन और सरकार… पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी को बंद कमरे में क्या समझाया?
  • July 28, 2024 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली/लखनऊ: लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद यूपी में जारी उठापटक के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को 2 दिवसीय मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल हुए. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में योगी के साथ ही अन्य भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी शामिल हुए हैं.

बैठक में पीएम मोदी ने क्या कहा

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की यह पहली मुख्यमंत्री परिषद की बैठक है. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री से कहा कि चुनावी नतीजे से हैरान ना हो. सभी आंकड़े सरकार की बढ़त में है और चुनाव में कम सीट आने के बाद भी हम पहले जैसे ही आगे बढ़ रहे हैं.

संगठन-सरकार के बीच तालमेल

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि किसी को हताश होने की जरूरत नहीं है. अब हमें पहले से ज्यादा उत्साह के साथ काम करना है और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है. प्रधानमंत्री ने बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों से संगठन संग बेहतर तालमेल बनाकर रखने के लिए कहा. साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाए.

यह भी पढ़ें-

गुस्से में CM योगी, रिक्शावाले को पीटने वाले पूर्व मंत्री के बेटे को कराया गिरफ्तार

Advertisement