Bollywood की एक ऐसी मूवी जिसमें 71 गाने, यहां जानें नाम…

नई दिल्ली: आज के समय में कई तरह के मूवी निकल चुके हैं. उनमें से कुछ ऐसे भी होते है, जिसको कई बार देखना लोग पसंद करते है. वहीं एक ऐसी मूवी है, जिसमें 71 गाने है. जिसने सबसे ज्यादा गाने का रिकॉर्ड बनाकर रख दिया है. जी हां… उस मूवी का नाम इंद्रसभा है. […]

Advertisement
Bollywood की एक ऐसी मूवी जिसमें 71 गाने, यहां जानें नाम…

Zohaib Naseem

  • July 28, 2024 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: आज के समय में कई तरह के मूवी निकल चुके हैं. उनमें से कुछ ऐसे भी होते है, जिसको कई बार देखना लोग पसंद करते है. वहीं एक ऐसी मूवी है, जिसमें 71 गाने है. जिसने सबसे ज्यादा गाने का रिकॉर्ड बनाकर रख दिया है. जी हां… उस मूवी का नाम इंद्रसभा है. इस मूवी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और ये मूवी उर्दू प्लेयर इंदर सभा पर आधारित थी.

 

7.5 रेटिंग मिलती है

 

इस मूवी में 71 गाने थे. वहीं इस मूवी में जितने गाने है, उतने गाने किसी भी मूवी में नहीं हैं. अगा हसन अमानत ने पहली बार स्टेज परफॉर्मेंस साल 1853 में दी थी और उसी पर कहीं ना कहीं मूवी इंद्रसभा भी बनाई गई. आपको बता दें कि इस नाटक के राइटर और कोई नहीं, बल्कि सैयद आगा हसन खुद थी. इस मूवी को जमाहेदजी जहांगीर जी मदन ने निर्देशित किया था और मूवी में निसार, जहांआरा कज्जन, अब्दुल रहमान काबुली और मुख्तार बेगम ने खास रोल निभाया. ये मूवी 3 घंटे 31 मिनट की बनाई गई है, जिसे IMDb पर 10 में से 7.5 रेटिंग मिलती है.

 

14 गाने भी हैं

 

बता दें कि जब पहली बोलती मूवी आलम आरा आई थी, तब मूवी इंद्रसभा भी आई थी. ये उस समय की बात है जब इंडियन सिनेमा में बोलती मूवी की शुरुआत हुई थी. इस मूवी की 71 गानों बनाने वाले नागरदास नायक थें. इसके अलावा और भी ऐसे मूवी हैं, जिसमें 14 गाने हैं. उनमें से जो नाम, वो हम आपके हैं कौन और रॉकस्टार है, लेकिन इंद्रसभा ऐसी मूवी है, जिसका रिकॉर्ड अभी तक कोई भी तोड़ नहीं पाया है.

 

ये भी पढ़ें: एक लड़की की डांट पर मनोज कुमार सिगरेट को हाथ नहीं लगाया, जाने यहां कौन थी वो …

 

Advertisement