Advertisement

Paris Olympics: रोमांस का शहर डेटिंग ऐप्स पर छाया, एथलीट्स को बांटे गए 2 लाख कंडोम

पेरिस ओलंपिक के दौरान डेटिंग ऐप्स जैसे टिंडर, बम्बल और हिंज पर यूजर्स की संख्या में भारी उछाल देखा गया है। ओलंपिक में हिस्सा लेने

Advertisement
Paris Olympics: रोमांस का शहर डेटिंग ऐप्स पर छाया, एथलीट्स को बांटे गए 2 लाख कंडोम
  • July 27, 2024 8:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के दौरान डेटिंग ऐप्स जैसे टिंडर, बम्बल और हिंज पर यूजर्स की संख्या में भारी उछाल देखा गया है। ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए पेरिस पहुंचे एथलीट्स और दर्शकों ने शहर में रोमांस की लहर पैदा कर दी है।

एथलीट्स का बेस

सेंट डेनिस एरिया, जहां एथलीट्स का बेस लोकेशन है, वहां से सैकड़ों नए यूजर्स ने डेटिंग ऐप्स पर लॉग इन किया है।

एंटी बोंक’ बेड का इस्तेमाल

आयोजनकर्ताओं ने इस बार ‘एंटी बोंक’ बेड तैयार किए हैं, जो कार्डबोर्ड से बने हैं और सिर्फ एक व्यक्ति के लिए ही जगह है। बावजूद इसके, पेरिस का ओलंपिक आयोजन रोमांचक होने जा रहा है।

2 लाख से ज्यादा कंडोम बांटे

खिलाड़ियों को यौन संक्रमित बीमारियों से बचाने के लिए ओलिंपिक संघ ने 2 लाख से ज्यादा कंडोम बांटे हैं। कॉम्प्लेक्स के अलग-अलग पॉइंट पर कंडोम से भरे बॉक्स रखे गए हैं।

डेटिंग ऐप्स पर एक्टिव एथलीट्स

पेरिस ओलंपिक में सैकड़ों हुकअप्स डेटिंग ऐप्स के जरिए संभव होंगे। कई एथलीट्स रिलेशनशिप में हैं और डेट अरेंज कर रहे हैं। ब्रिटेन की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी केटी बोल्टर और उनके ऑस्ट्रेलियन पार्टनर अलेक्स डे मिनौर भी पेरिस में हैं।

फेमस कपल्स की मौजूदगी

यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और उनके फ्रेंच पार्टर गाएल मोनफिल्स, बेल्जियम की गैब्रिएला विलियम्स और उनके इटालियन पार्टनर क्रिस्टियन पारलेती, अमेरिकी खिलाड़ी ली कीफर और गेरेक मिंहार्ड जैसे प्रमुख एथलीट्स अपने पार्टनर के साथ पेरिस ओलंपिक में मौजूद हैं।

 

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 : मनु भाकर ने मारी फाइनल में एंट्री , जगाई स्वर्ण पदक की उम्मीद

Advertisement