Advertisement
  • होम
  • टेक
  • फोन खरीदने से पहले जानें ये चार टॉप ब्रांड्स, नहीं होंगे कंफ्यूज

फोन खरीदने से पहले जानें ये चार टॉप ब्रांड्स, नहीं होंगे कंफ्यूज

नई दिल्ली: जुलाई के महीने में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च हुए लेकिन लॉन्च हुए सभी फ़ोन्स में से एक को चुनना मुश्किल है. इस दुविधा को दूर करने के लिए आपको जानना होगा कि कौन से है वो टॉप-4 ब्रांड्स जिनमें से अपने फ़ोन का चुनाव करना चाहिए, साथ ही कौन से ब्रांड के फीचर्स हैं […]

Advertisement
smart phone
  • July 27, 2024 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: जुलाई के महीने में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च हुए लेकिन लॉन्च हुए सभी फ़ोन्स में से एक को चुनना मुश्किल है. इस दुविधा को दूर करने के लिए आपको जानना होगा कि कौन से है वो टॉप-4 ब्रांड्स जिनमें से अपने फ़ोन का चुनाव करना चाहिए, साथ ही कौन से ब्रांड के फीचर्स हैं आपके लिए बेस्ट. चलिए जानते हैं.

बता दें, OnePlus के अलावा मार्किट में कई ब्रांड्स के फ़ोन लॉन्च हुए हैं. 40,000 के बजट में यह चार शानदार फ़ोन आप ले सकते हैं.

OnePlus 12R

एम आर पी
8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज: ₹39,999
16 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज: ₹45,999

बैटरी: 5,500 एमएएच (डुअल-सेल 2,750, नॉन रिमूवेबल) 100W सुपरवूक

कैमरा
सेंसर: सोनी IMX890
सेंसर साइज: 1/1.56″
मेगापिक्सेल: 50
लेंस क्वांटिटी: 6P

phone oneplus

Oppo Reno 12 Pro

डिस्प्ले: 6.70-इंच (1080×2412)
रैम: 12GB RAM
एम आर पी: 36,999
स्टोरेज: 256 जीबी, 512 जीबी
बैटरी: 5000mAh
फ्रंट कैमरा: 50MP
बैक कैमरा: 50MP + 8MP + 50MP

Realme GT 6

स्नैपड्रैगन® 8s जेन 3 चिपसेट: TSMC 4nm प्रोसेस./16GB+512GB मैसिव स्टोरेज।
6000nit अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले: 2160Hz PWM डिमिंग./8T LTPO 1-120Hz स्क्रीन।
सोनी LYT-808 OIS कैमरा: 50MP ट्रिपल कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा।
120W सुपरवूक चार्ज: 5500mAh की मैसिव बैटरी।
एम आर पी: 42,999

Xiaomi 14 CIVI

डिस्प्ले: 6.55 इंच (16.64 सेमी) FHD+, AMOLED120 Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा: 50 एमपी + 12 एमपी + 50 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा, डुअल एलईडी फ्लैश, 32 एमपी + 32 एमपी, डुअल फ्रो
परफॉरमेंस: ऑक्टा कोर (3 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर + 2 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर) स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 38 जीबी रैम
बैटरी: 4700 एमएएच टर्बो चार्जिंगयूएसबी टाइप-सी पोर्ट

यह भी पढ़ें:Google को चुनौती देगा Open AI का SearchGPT

Advertisement