लड़कियों की तुलना में पुरुषों में बाल झड़ने की समस्या आम होती है

आजकल 10 में से 5 लोगों के सिर में अक्सर बाल की कमी होने लगती है

भारत में 15 से 30 साल की उम्र में करीब 25% जवान लड़के की बाल झड़ने की समस्या होती है

50 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते वह 50 %  तक गंजेपन का शिकार हो जाते हैं

पुरुषों में गंजेपन का कारण जेनेटिक भी हो सकता है

जिन पुरुषों में नेल हार्मोन्स ज्यादा होते हैं उनमें भी हेयरफॉल की समस्या काफी ज्यादा होती है

इसे एंट्रो जेनेटिक एलोपेशिया भी कहते हैं

शरीर में आयरन, जिंक इन पोषण की कमी होती है तो बाल झड़ने लगते हैं