24 जुलाई को राष्ट्रीय टकीला दिवस मनाया जाता है

जब भी किसी शराब का नाम आता है तो आपने टकीला शब्द जरुर सुना होगा

टकीला को दुनिया की सबसे लोकप्रिय लिकर माना जाता है

यह एक स्ट्रांग ड्रिंक है, जिसमें अल्होकल की मात्रा 40 से 50% तक होती है

टकीला नाम की कहानी टकीला, जलिस्को, मैक्सिको में शुरू हुई थी

यहां हाइलैंड क्षेत्र में ब्लू एगेव उगता है इसी जगह पर पहली बार टकीला बनाई गई थी

इस खास ड्रिंक का जन्म हुआ उसी के नाम पर इसका नाम पड़ गया टकीला