बंगला न-5 …में रहेंगे नेता विपक्ष, क्या है राहुल गांधी का नया पता ?

Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का नया आवास बंगला नंबर 5, सुनहरी बाग रोड होगा, क्योंकि कथित तौर पर सदन समिति ने उन्हें इस विशाल आवास की पेशकश की है, जिसे राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है। टाइप-8 बंगले में रहेंगे नेता विपक्ष राहुल गांधी के आवास के बारे में […]

Advertisement
बंगला न-5 …में रहेंगे नेता विपक्ष, क्या है राहुल गांधी का नया पता ?

Neha Singh

  • July 27, 2024 7:37 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का नया आवास बंगला नंबर 5, सुनहरी बाग रोड होगा, क्योंकि कथित तौर पर सदन समिति ने उन्हें इस विशाल आवास की पेशकश की है, जिसे राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है।

टाइप-8 बंगले में रहेंगे नेता विपक्ष

राहुल गांधी के आवास के बारे में चर्चा जोर पकड़ने वाली है, क्योंकि उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने बंगला नंबर 5, सुनहरी बाग रोड का दौरा किया है, वहीं ये दावा किया जा रहा है कि रायबरेली के सांसद ने उन्हें दिए गए तीन-चार विकल्पों में से इस आवास को चुना है। टाइप-8 बंगले के लिए राहुल गांधी की स्वीकृति देते हुए एक पत्र पहले ही सरकार को सौंप दिया गया है।

पहले यहां रहते थे राहुल

पिछले साल, राहुल गांधी ने 12, तुगलक लेन बंगला खाली कर दिया था, जहां वे 12 साल से रह रहे थे – जब से वे सांसद बने हैं और मोदी उपनाम मानहानि मामले में सांसद के रूप में अयोग्य ठहराए जाने के बाद अपनी मां सोनिया गांधी के 10, जनपथ आवास में चले गए थे।

राहुल गांधी अपनी अयोग्यता रद्द होने के बाद भी 10 जनपथ निवास पर रह रहे थे। 10 जनपथ निवास 24 अकबर रोड पर कांग्रेस कार्यालय से जुड़ा हुआ है। लोकसभा में विपक्ष के नेता बनने के बाद, उन्हें टाइप-8 बंगला मिलने का हक है, क्योंकि उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है।

ये भी पढ़ेः-AAP: जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता को दी ये बड़ी जिम्मेदारी!

Advertisement