Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • योगी और केशव को आमने-सामने बिठाकर… पीएम मोदी खत्म करेंगे यूपी की कलह!

योगी और केशव को आमने-सामने बिठाकर… पीएम मोदी खत्म करेंगे यूपी की कलह!

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में यूपी में लगे झटके के बाद बीजेपी संगठन और योगी सरकार के बीच तनातनी जारी है. उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में कई नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यूपी बीजेपी की इस अंदरूनी कलह पर विपक्षी दल खूब तंज कस रहे हैं. इस बीच […]

Advertisement
योगी और केशव को आमने-सामने बिठाकर… पीएम मोदी खत्म करेंगे यूपी की कलह!
  • July 26, 2024 11:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में यूपी में लगे झटके के बाद बीजेपी संगठन और योगी सरकार के बीच तनातनी जारी है. उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में कई नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यूपी बीजेपी की इस अंदरूनी कलह पर विपक्षी दल खूब तंज कस रहे हैं.

इस बीच देश के दूसरे सबसे बड़े सूबे में बीजेपी की आपसी कलह को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कमान संभाल ली है. पीएम मोदी शनिवार को सीएम योगी से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी वहां पर मौजूद हो सकते हैं.

योगी-केशव-बृजेश दिल्ली पहुंचे

वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम- केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक दिल्ली पहुंच चुके हैं. तीनों नेता शनिवार को होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात हो सकती है.

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ बगावती सुर अपनाने वाले नेताओं को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री रहेंगे. सीएम को बदलने की चर्चा पूरी तरह से गलत है.

यह भी पढ़ें-

योगी का पत्ता काटने को बेचैन केशव प्रसाद, बड़ा प्लान बनाने में जुटे?

Advertisement