वाशिंगटन. विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो हर साल ब्रा और लिंगरी के नए डिजाइन दुनिया को दिखाता है. इस बार हीरे-मोती से जड़ी दुनिया की सबसे महंगी ब्रा- फायरवर्क्स फैंटसी ब्रा- पेश की गई है जिसकी कीमत करीब 13.30 करोड़ है. मतलब इस ब्रा को खरीदने पर जितना रुपया खर्च होगा उतने में भारत में ब्रा बनाने की एक ठीक-ठाक फैक्ट्री लगाई जा सकती है.
20 लाख अमेरिकी डॉलर कीमत वाले इस ब्रा को जूलर मोउवाड ने बनाया है. इस बेशकीमती ब्रा में कई कैरेट सोना, हीरे-जेवरात जड़े हुए हैं. मोउवाड ने फायरवर्क्स फैंटसी ब्रा को बनाने में 700 घंटे का समय लिया. इस ब्रा में 6500 से ज्यादा नीलम और हीरे के पत्थर का इस्तेमाल किया गया है.
1996 के बाद विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो का सबसे सस्ता ब्रा
वैसे दाम के हिसाब से देखें तो सालाना फैशन शो की सबसे महंगी ब्रा वाली लिस्ट में 1996 के बाद ये सबसे सस्ती ब्रा है. 1996 में मिलियन डॉलर मिरैकल ब्रा आया था जिसकी कीमत 1 मिलियन डॉलर यानी आज 6.65 करोड़ आती.
फैशन शो में ब्रांड ने इस ब्रा के अलावा और भी कई इनर वेयर पेश किए हैं जिनकी कीमत लाखों और करोड़ों में हैं. अमेरिकन लेबल विक्टोरिया सीक्रेट 1996 से हर साल अपने फैशन शो में दुनिया के सबसे एक्सपेंसिव ब्रा, लिंजरी, इनर वीयर को सामने लाती है. इस अनोखे फैशन शो के लिए विक्टोरिया सीक्रेट पूरी दुनिया में मशहूर है.
विक्टोरिया सीक्रेट के अब तक से सबसे महंगे 5 ब्रा जिनकी तब की कीमत के हिसाब से उसे आज के भारतीय रुपए में कन्वर्ट कर दिया गया है.
रेड हॉट फैंटसी ब्रा, वर्ष 2000– 15 मिलियन डॉलर यानी 99.75 करोड़ रुपए
हैवेनली स्टार ब्रा, वर्ष 2001- 12.5 मिलियन डॉलर यानी 83.12 करोड़ रुपए
सेक्सी स्पेलेंडर फैंटसी ब्रा, वर्ष 2005- 12.5 मिलियन डॉलर यानी 83.12 करोड़ रुपए
वैरी सेक्सी फैंटसी ब्रा, वर्ष 2003- 11 मिलियन डॉलर यानी 73.15 करोड़ रुपए
मिलेनियम ब्रा, वर्ष 1999- 10 मिलियन डॉलर यानी 66.50 करोड़ रुपए
स्टार ऑफ विक्टोरिया फैंटसी ब्रा, वर्ष 2002- 10 मिलियन डॉलर यानी 66.50 करोड़ रुपए
हैवेनली 70 फैंटसी ब्रा, वर्ष 2004- 10 मिलियन डॉलर यानी 66.50 करोड़ रुपए
रॉयल फैंटसी ब्रा, वर्ष 2013- 10 मिलियन डॉलर यानी 66.50 करोड़ रुपए