Rajasthan News: राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार से बड़ी मांग कर दी.हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जनता ने आपको राजस्थान में साल 2024 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बंपर वोट दिया और आप वहां के जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रहें […]
Rajasthan News: राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार से बड़ी मांग कर दी.हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जनता ने आपको राजस्थान में साल 2024 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बंपर वोट दिया और आप वहां के जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रहें है.उन्होंने सदन में कहा कि आंध्र प्रदेश और बिहार को विशेष पैकेज दिया इससे हमें कोई परेशानी नहीं है. लेकिन राजस्थान की जनता ने 2014 और 2019 में आपको लोकसभा चुनाव में 25 सीटें दीं, आपको उनके साथ सौतेला व्यवहार नहीं करना चाहिए.
सदन में केंद्र सरकार से हनुमान बेनीवाल ने मांग करते हुए कहा कि राजस्थान के बारां में भूख के कारण लोगों की मौत हुई है,गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है.इसलिए मैं आपसे मांग करता हूं कि आप राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा दें,परंतु आप विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे पा रहे है तो विशेष पैकेज दे
आगे हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ईआरसीपी को आपने राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया है यह हमारे ईस्टर्न के जिले हैं तो मैं आपसे ये मांग करता हूं कि आप इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दें.नागौर सहित कई जिलों ने अकाल का संघर्ष किया है.इन जिलों को ईआरसीपी की तर्ज पर पश्चिमी राजस्थान के अंदर डब्ल्यूआरसीपी की भी घोषणा करें.
ये भी पढ़े :UP Nameplate: UP में कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद पर 29 जुलाई को होगी अगली सुनवाई