Advertisement

वफादारी की मिसाल, जान हथेली पर रखकर दो कुत्तों ने मालकिन की बचाई जान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दो कुत्तों ने वफादारी की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसे जानकार आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी.

Advertisement
वफादारी की मिसाल, जान हथेली पर रखकर दो कुत्तों ने मालकिन की बचाई जान
  • July 26, 2024 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दो कुत्तों ने वफादारी की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसे जानकार आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी. दरअसल यहां दो कुत्तों ने अपनी जान हथेली पर रखकर अपनी मालकिन और उनकी बेटी की जान बचाई है.

कुत्तों ने खुद की जान हथेली पर रखी

आपको बता दें कि गाजियाबाद में एक परिवार पर हमला करने वालों पर दो पालतू कुत्ते टूट पड़े. इस दौरान हमलावर उन पर चाकू से वार करते रहे, लेकिन वह अपने मालिक की जान बचाने के लिए हमलावरों से लड़ते रहे. वहीं मालकिन लहुलूहान कुत्तों को लेकर बाद में अस्पताल पहुंची, जहां उनका उपचार किया गया है. वहीं पीड़ित पक्ष ने इस मामले में पुलिस से शिकायत भी की है.

कैसे हुई झगड़े की शुरुआत?

दो आवारा कुत्ते (तारू और बुज्जो) जिसे सुंदर सिंह का परिवार पाल रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक सुंदर सिंह की एक बेटी खोड़ा कॉलोनी में आवारा कुत्तों की देखभाल करती है, जिसपर सुंदर के पड़ोसी किरोड़ी सिंह और उसके भाई ने कथित तौर पर आपत्ति जताई थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और ये बात हमले तक पहुंच गई. वहीं इस मामले में अब केस दर्ज हो चुकी है.

आतंक के आकाओं सुन लो मेरी आवाज़…कारगिल से मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा

Advertisement