नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के लोकसभा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी गुरुवार, 25 जुलाई को संसद में बोल रहे थे। जहां उन्होंने खडूर साहिब से जेल में बंद लोकसभा सांसद और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को जेल से ना छोड़ने के लिए सरकार पर निशाना साधा है। चरणजीत सिंह […]
नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के लोकसभा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी गुरुवार, 25 जुलाई को संसद में बोल रहे थे। जहां उन्होंने खडूर साहिब से जेल में बंद लोकसभा सांसद और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को जेल से ना छोड़ने के लिए सरकार पर निशाना साधा है। चरणजीत सिंह चन्नी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि, “अमृतपाल सिंह को 20 लाख लोगों ने चुना है, लेकिन वो अभी भी उनका “प्रतिनिधित्व करने में असमर्थ” हैं। चरणजीत सिंह चन्नी ने भारत में “अघोषित आपातकाल” के लिए केंद्र सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया।
चन्नी ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर बहस के दौरान कहा, “वे (सत्ता पक्ष) हर दिन आपातकाल के बारे में बोलते हैं। लेकिन आज देश में अघोषित आपातकाल के बारे में क्या?… यह भी एक आपातकाल है कि पंजाब में 20 लाख लोगों द्वारा सांसद के रूप में चुने गए व्यक्ति (अमृतपाल सिंह) को एनएसए के तहत सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। वह यहां (लोकसभा में) अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को रखने में असमर्थ हैं। यह भी एक आपातकाल है।”
#WATCH | In Lok Sabha, former Punjab CM and Congress MP Charanjit Singh Channi speaks on ‘Waris Punjab De’ Chief and independent MP from Khadoor Sahib Lok Sabha seat Amritpal Singh.
He says, “They speak about Emergency every day. But what about the undeclared Emergency in the… pic.twitter.com/zYJJq6YK9L
— ANI (@ANI) July 25, 2024
सिद्धू मूसे वाला की हत्या पर बोलते हुए चरणजीत चन्नी ने कहा, “आज देश में वित्तीय आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो रही है और इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है। वे 1975 के आपातकाल की बात करते हैं लेकिन आज देश में अघोषित आपातकाल लगा हुआ हैं? यह भी आपातकाल है कि देश के प्रसिद्ध गायकों में से एक सिद्धू मूसे वाला की हत्या कर दी गई और उनके परिवारजनों को अब तक न्याय नहीं मिला।”
बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों से जुड़े मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की कोशिश की थी, जब उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि कैसे सरकार ने धरने पर बैठे किसानों को आतंकवादी बोला था। किसानों को आतंकवादी टर्म देने वाली बीजेपी ही है। इसके अलावा चन्नी ने बजट पर कहा कि पंजाब को इस बजट से पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है और राज्य को कुछ नहीं मिला।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस vs बीजेपी…किसकी सरकार में हुए सबसे ज्यादा आतंकी हमले और मौतें
कौन बनेगा यूपी का नया राज्यपाल? आनंदी बेन पटेल का 4 दिन बाद खत्म हो जायेगा कार्यकाल
दिल्ली के सीएम केजरीवाल को मिली राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने मंजूर की ये याचिका