Advertisement

भोपाल एयरपोर्ट की रैंकिंग में भारी गिरावट, 6 महीने में पहले से 43वें स्थान पर

भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट हर क्षेत्र में असफल रहा है। छह महीने पहले यह एयरपोर्ट सर्वे रिपोर्ट में पहले स्थान पर था, लेकिन अब एयरपोर्ट

Advertisement
भोपाल एयरपोर्ट की रैंकिंग में भारी गिरावट, 6 महीने में पहले से 43वें स्थान पर
  • July 25, 2024 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Bhopal Airport: भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट हर क्षेत्र में असफल रहा है। छह महीने पहले यह एयरपोर्ट सर्वे रिपोर्ट में पहले स्थान पर था, लेकिन अब एयरपोर्ट सीधे 43वें स्थान पर आ गया है। इस अचानक गिरावट से एयरपोर्ट मैनेजमेंट भी हैरान है और उन्होंने दोबारा जांच करने की रिक्वेस्ट की है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण साल में दो बार ग्राहक सर्वेक्षण करता है।

रैंकिंग में गिरावट

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने हाल ही में 61 टियर-2 हवाई अड्डों की जांच की, जिसमें भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को केवल 3.7 अंक ही मिले। 2023 के दूसरे सर्वेक्षण में एयरपोर्ट ने परफेक्ट 5/5 स्कोर किया था, लेकिन इस बार हर पैरामीटर पर प्रदर्शन तेजी से गिरा है।

कहां हुई कमी?

– रेस्तरां सेवा: 2023 में 4.99 से घटकर 2024 में 3.38
– पार्किंग की वैल्यू: 2023 में 4.99 से घटकर 2024 में 3.42
– सुरक्षा कर्मचारियों का शिष्टाचार: 2023 में 4.99 से घटकर 2024 में 3.43

यात्रियों ने पार्किंग सुविधा और रेस्तरां व्यवस्था से असंतुष्टि जाहिर की है, जिसके कारण रेटिंग में तेजी से गिरावट आई है।

 

ये भी पढ़ें: NEET UG का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, 4 लाख से ज्यादा छात्रों का परिणाम बदला, ऐसे करें चेक

Advertisement