नई दिल्ली: बच्चों के सामने आगर मेले का नाम ले लीजिए, तो बच्चे जाने के लिए तैयार हो जाते हैं. उनके चेहरे पर अलग तरह की खुशी जाहिर हो जाती है. जब मेले में आप जाते होंगे, तो आपको कई तरह के झूले दिखते होंगे और कई तरह के पकवान भी मिलते होंगे. वहीं इसी […]
नई दिल्ली: बच्चों के सामने आगर मेले का नाम ले लीजिए, तो बच्चे जाने के लिए तैयार हो जाते हैं. उनके चेहरे पर अलग तरह की खुशी जाहिर हो जाती है. जब मेले में आप जाते होंगे, तो आपको कई तरह के झूले दिखते होंगे और कई तरह के पकवान भी मिलते होंगे. वहीं इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 4 से 5 साल का बच्चा झूले के करीब जाता है और फिर उस पर लटक जाता है.
जब आप वीडियो को गौर से देखियेगा, तो पता चलेगा कि बच्चे के साथ कोई तरह का दुर्घटना ना हो जाए, लेकिन जैसे-जैसे वीडियो को आप आगे देखेंगे, तो मालूम होगा कि बच्चा झुला पर अटका नहीं था, बल्कि वो तो मजे ले रहा था. वहीं वो कमाल के करतब भी दिखाता है. कभी झूले में लगे तारों को, तो कभी रॉड को पकड़ कर गुलाटी मारते हुए देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है और 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये कोई ऐसा वैसा बच्चा नहीं तूफान है. दूसरे ने लिखा है कि बड़ा खतरनाक बच्चा है ये आर्मी में जाएगा, तो अच्छा रहेगा.