Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान नहीं थे पहली पसंद, इस एक्टर ने रिजेक्ट की मूवी, तब ‘प्रेम’ बनकर सामने आए…

सलमान खान नहीं थे पहली पसंद, इस एक्टर ने रिजेक्ट की मूवी, तब ‘प्रेम’ बनकर सामने आए…

नई दिल्ली: आप तो जानते ही होंगे कि सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. भाईजान ने अपने करियर में कई सारी हिट मूवी दी हैं, लेकिन उनमें से एक ऐसी मूवी थी, जिसने उनके स्टारडम में खूब इजाफा किया था और वो नेशनल क्रश भी बन गए थे. ये मूवी सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित हम […]

Advertisement
सलमान खान नहीं थे पहली पसंद, इस एक्टर ने रिजेक्ट की मूवी, तब ‘प्रेम’ बनकर सामने आए…
  • July 25, 2024 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: आप तो जानते ही होंगे कि सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. भाईजान ने अपने करियर में कई सारी हिट मूवी दी हैं, लेकिन उनमें से एक ऐसी मूवी थी, जिसने उनके स्टारडम में खूब इजाफा किया था और वो नेशनल क्रश भी बन गए थे. ये मूवी सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित हम आपके हैं कौन थी. इस मूवी में फैमली ड्रामा का किरदार निभाने वाले सलमान खान ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. मूवी में उन्हें माधुरी दीक्षित के साथ देखा गया था और लोगों ने दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी किया था.

 

आमिर को की गई थी मूवी ऑफर

 

वहीं अब आपको एक और बात जानकर हैरानी होगी कि इस मूवी में प्रेम का रोल निभाने के लिए सलमान फर्स्ट चॉइस नहीं थें, बल्कि मेकर्स किसी और एक्टर को मूवी में लेना का सोच लिए थें. बता दें कि मेकर्स  सलमान के बजाए आमिर खान को ऑफर दिए थें. हालाँकि, आमिर खान ने यह रोल करने से साफ मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थीं. आमिर खान के लिए गए इस फैसले ने सलमान खान के लिए रास्ता खोल दी थी. उस समय सलमान की करियर ठीक नहीं चल रही था. उन्हें मूवी के लिए साइन किया गया और उनका करियर उज्जवल बन गया था.

 

4.5 करोड़ रुपये में बनी मूवी

 

‘हम आपके हैं कौन’ सच में बॉलीवुड में एक ऐतिहासिक मूवी बनाई गई थी, जिसमें सलमान खान के साथ-साथ माधुरी दीक्षित, रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, रीमा लागू और आलोक नाथ प्रमुख भूमिकाएं निभाते हुए देखा गया था. इस फैमिली ड्रामा ने दर्शकों को कंप्लीट एंटरटेनमेंट कराया था. ये मूवी लगभग 4.5 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी. इस मूवी की कमाई दुनिया भर में देखा जाए, तो लगभग 135 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसके बजट से कई गुना ज्यादा थी. ये मूवी आज भी दर्शकों का दिल जीतती हैं और लोग इसे अभी भी देखना पसंद करते हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: अरमान मलिक पर लगा गंभीर आरोप, आखिर किसने लगाया, जाने यहां…..

 

 

Advertisement