• होम
  • देश-प्रदेश
  • सीएम नीतीश के महिलाओं वाले बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- ये तो अब उनकी आदत में…

सीएम नीतीश के महिलाओं वाले बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- ये तो अब उनकी आदत में…

पटना: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला विधायक को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर विपक्ष भड़क गया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद विधायक तेजस्वी यादव ने कहा है कि महिलाओं पर ओछी, असभ्य और निम्नस्तरीय टिप्पणी करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आदत में शामिल हो चुका है. महिला विधायक पर […]

(Nitish Kumar-Tejashwi Yadav)
  • July 24, 2024 9:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

पटना: बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला विधायक को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर विपक्ष भड़क गया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद विधायक तेजस्वी यादव ने कहा है कि महिलाओं पर ओछी, असभ्य और निम्नस्तरीय टिप्पणी करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आदत में शामिल हो चुका है.

महिला विधायक पर की अभद्र टिप्पणी

बता दें कि इससे पहले बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया. नीतीश राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की महिला विधायक रेखा देवी पर बुरी तरह से भड़क गए. उन्होंने फटकार लगाते हुए रेखा देवी से कहा कि तुम बोल क्यों रही हो, अरे महिल हो कुछ जानती भी हो क्या?

चुपचाप सुनो, फालतू बात मत बोलो…

नीतीश के बयान पर सदन में खूब हंगामा हुआ. इसके बाद सीएम ने कहा कि ये हंगामा करने वाले लोग कभी किसी महिला को आगे बढ़ाये थे? 2005 के बाद हमने महिलाओं को आगे बढ़ाया है। अब ये फालतू बात बोल रही है…इसलिए कह रहा हूं चुपचाप सुनो. नीतीश यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि क्या हुआ तुम सब नहीं सुनोगे? हम तो लेकिन सुनाएंगे और अगर आप लोग नहीं सुनियेगा तो ये आपकी गलती है. नीतीश कुमार के बयान पर राजद हमलावर है.

यह भी पढ़ें-

महिला प्रेमी हैं नीतीश कुमार? RJD का यह दावा हैरान कर देने वाला