बरसात के मौसम का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का रुख कर रहे हैं। इस दौरान शिमला आने-जाने वाले
Viral Video: बरसात के मौसम का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का रुख कर रहे हैं। इस दौरान शिमला आने-जाने वाले रास्तों पर गाड़ियों के जाम लगने की भी सूचना है। इसी बीच, शिमला रेलवे स्टेशन के पास हरियाणा से आए कुछ युवकों ने हुड़दंग मचाया और अपनी थार गाड़ी को बस के आगे लगाकर मारपीट शुरू कर दी।
हरियाणा के युवकों ने शिमला में अपनी थार गाड़ी से स्थानीय लोगों की गाड़ी को कट मार दिया। बहस के दौरान शराब पीकर ओवरटेक कर रहे ड्राइवर और उसके साथी में झगड़ा हो गया। दोनों लड़ते-लड़ते हाईवे की रेलिंग के पार जा गिरे। बाद में लोगों ने समझाकर उन्हें शांत किया।
Kalesh b/w Tourist groups near Shimla railway station over pass issue, escalating into physical fight & a person being thrown down a cliff! HP
pic.twitter.com/b82MYS5T88— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 24, 2024
सोमवार शाम को शिमला रेलवे स्टेशन के पास थार गाड़ी (HR71L-7600) में सवार हरियाणा के पांच-छह युवक शिमला घूमने आए थे। इस दौरान यह घटना हुई। मारपीट का वीडियो वहां खड़े लोगों ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर तो नहीं दर्ज की, लेकिन चालान जरूर काटा।
हरियाणा के ये लोग बिलासपुर, यमुनानगर और जगाधरी के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार, सुमित राणा गाड़ी चला रहा था और उसके साथ मोहित गर्ग, गुरविंदर सिंह, अरुण शर्मा और अंकुश भी थे। इनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और ये शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। पुलिस ने इनके दो चालान काटे हैं, जिसमें एक बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने के लिए 5 हजार रुपये का है।
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के X अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 73 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यूजर्स ने वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं, एक ने लिखा, “नंबर प्लेट देखकर ही लगा था कि ऐसा कुछ होगा।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “HR नंबर की गाड़ी मतलब लफड़ा तो होगा ही।” एक और यूजर ने लिखा, “थार, स्कॉर्पियो और क्रेटा जैसी गाड़ियां समाज के लिए खतरा हैं।”
ये भी पढ़ें: जानें बैंक अकाउंट में कितने पैसे से बनें दुनिया की आधी आबादी से ज्यादा अमीर