Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मूवी हिट या फ्लॉप होने पर टिकी थी कपल की शादी! जाने यहां आखिर कौन है ये कपल….

मूवी हिट या फ्लॉप होने पर टिकी थी कपल की शादी! जाने यहां आखिर कौन है ये कपल….

नई दिल्ली: बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी तो काफी है, लेकिन उनमें से एक कपल अजय देवगन और काजोल है. जब इनकी जोड़ी को कोई भी देखता है, तो यही कहता है कि ये एक दूसरे के लिए ही बने हैं, लेकिन इनकी ये जो जोड़ी है वो हिट या फ्लॉप होने पर ही टिकी थी. […]

Advertisement
मूवी हिट या फ्लॉप होने पर टिकी थी कपल की शादी! जाने यहां आखिर कौन है ये कपल….
  • July 24, 2024 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी तो काफी है, लेकिन उनमें से एक कपल अजय देवगन और काजोल है. जब इनकी जोड़ी को कोई भी देखता है, तो यही कहता है कि ये एक दूसरे के लिए ही बने हैं, लेकिन इनकी ये जो जोड़ी है वो हिट या फ्लॉप होने पर ही टिकी थी. प्यार तो होना ही था मूवी को रिलीज हुए साल हो गए हैं और इस मूवी को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस ही पर नहीं जबरदस्त कमाई की, बल्कि इसके गाने और कहानी भी हिट हुई.

 

लोगों ने पसंद किया

 

15 जुलाई 1998 को रिलीज हुई मूवी प्यार तो होना ही था के डायरेक्टर अनीज बज्मी है. मूवी का प्रोडक्शन गोवर्धन तनवानी ने संभाला था. मूवी का म्यूजिक बनाने वाले जतिन-ललित और सुरिंद सोधी थें. मूवी की कहानी, गाने, डायलॉग और अजय-काजोल की जोड़ी को सब लोगों ने पसंद किया था. मूवी में रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन सबकुछ था. वहीं अगर आप ये मूवी देखने चाहते है, तो यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

 

काजोल ने शर्त रखी

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब अजय देवगन और काजोल मूवी प्यार तो होना ही था की शूटिंग कर रहे थें, तभी अजय ने काजोल को प्रपोज कर दिया था. बताया जाता है कि जब अजय ने प्रपोज किया, तो काजोल ने अजय के सामने एक अनोखी शर्त रख दी थी. काजोल ने कहा था कि अगर मूवी हिट हो जाती है, तो वो शादी कर लेंगे, लेकिन अगर नहीं हुई, तो वो इस बारे में वो कभी चर्चा नहीं करेगें. मूवी 15 जुलाई 1998 को रिलीज हुई और सुपरहिट भी हुई. वहीं उसके बाद 24 फरवरी 1999 को अजय-काजोल ने शादी रचा ली.

 

 

ये भी पढ़ें: एक लड़की की डांट पर मनोज कुमार सिगरेट को हाथ नहीं लगाया, जाने यहां कौन थी वो …

 

Advertisement