दुनिया में कुछ ही देश ऐसे हैं जो हीरे को अच्छे से तराश सकते हैं

इस लिस्ट में भारत ने टॉप पर अपनी जगह बनाई है

बिना तराशे हुए हीरे को कच्चा या रफ हीरा कहा जाता है

कच्चा हीरा अपने मूल प्राकृतिक रूप में होता है

इसको तराशने के बाद इसे बाजार तक पहुंचाया जाता है

हीरा तराशना भी इतना आसान नहीं होता है

भारत का गुजरात राज्य हीरा तराशने में विश्व में सबसे आगे है