Amitabh- Jaya bachhan: बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन के बारे में जया बच्चन ने हालहीं में दिए एक इंटरव्यू में बड़े खुलासे किए है। अमिताभ और जया बच्चन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है तो वहीं इनके शादी के किस्से भी खास है। इंडस्ट्री में रेखा के साथ अफवाहों के बाद […]
Amitabh- Jaya bachhan: बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन के बारे में जया बच्चन ने हालहीं में दिए एक इंटरव्यू में बड़े खुलासे किए है। अमिताभ और जया बच्चन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है तो वहीं इनके शादी के किस्से भी खास है। इंडस्ट्री में रेखा के साथ अफवाहों के बाद भी दोनो के रिश्तों पर कोई फर्क नही पड़ा। लेकिन क्या आप जानते है कि अमिताभ ने जया से शादी करने से पहले उनके सामने एक शर्त रखी थी।
आपको बता दें कि दोनो ने कुछ समय तक डेट करने के बाद 1973 में शादी कर ली थी। आपको जानकर हैरानी होगी की शादी से पहले अमिताभ ने जया के सामने क्या शर्त रखी थी। अमिताभ ने कहा था था की मुझे 9 टू 5 जॉब करने वाली वाइफ नहीं चाहिए। “मैं निश्चित रूप से ऐसी पत्नी नहीं चाहता जो 9 से 5 की शिफ्ट में काम करने वाली हो। आप काम कर सकती हैं, लेकिन हर दिन नहीं। आप अपने प्रोजेक्ट्स चुनें और सही लोगों के साथ काम करें।” जया बच्चन ने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया।
जया बच्चन शादी के बाद घर पर ही रहीं और अपने बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन की देखभाल की। अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन की इस बात के लिए तारीफ की थी कि वह घर पर ही रहती हैं और फिल्मों को प्राथमिकता नहीं देती हैं। उन्होंने कहा, “जया के बारे में एक बात जो मुझे बहुत सराहनीय लगती है, वह यह है कि उन्होंने फिल्मों से ज्यादा घर को संभालना पसंद किया है, मेरी तरफ से कभी कोई बाधा नहीं आई, यह उनका फैसला था। शादी में सभी फैसले पत्नी ही लेती है।”
ये भी पढ़ेः-बॉलीवुड की इस हीरोइन ने सहेली के पति को बनाया हॉफ हसबैंड, दोनों ने कर ली ये डील