Advertisement

Delhi Rain: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, सड़कों पर भरा पानी

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से ही भरी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण नोएडा, दिल्ली के कुछ इलाकों में जलभराव भी हुआ है.

Advertisement
Delhi Rain: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, सड़कों पर भरा पानी
  • July 24, 2024 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण नोएडा, दिल्ली के कुछ इलाकों में जलभराव भी हुआ है. एक तरफ जहां भारी बारिश ने गर्मी से छुटकारा( राहत) दी है तो वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर पानी लगने की वजह से लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है.

आपको बता दें कि जलभराव की वजह से गाड़ियों की रफ्तार थमने से सुबह के समय में दफ्तर जाने वालों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ सकता है. वहीं मौसम विभाग की माने तो नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा. हालांकि इस बारिश से सुबह दफ्तर जाने वालों को कठिनाई जरूर हो सकती है, लेकिन गर्मी से राहत भी मिली है.

वहीं मौसम विभाग ने आज पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान और इससे सटे दक्षिणी हरियाणा के निचले हिस्सों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. वहीं मॉनसून ट्रफ जो अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की तरफ बढ़ रहा है. उसके उत्तर की तरफ बढ़ने और दिल्ली एनसीआर, राजस्थान और हरियाणा से गुजरने की संभावना है.

मॉनसून गतिविधि की तेजी में राजस्थान, हरियाणा और सबसे कम पंजाब को कवर करेगी. वहीं दिल्ली एनसीआर इस प्रणाली के बहुत निकट है जिससे मॉनसूनी बारिश यहां कुछ हद तक होगी.

Budget 2024: क्या होता है बजट? जानिए इससे जुड़ी 5 अहम बातें

Advertisement