Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री महाराज, भव्य आरती में हुए शामिल

ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री महाराज, भव्य आरती में हुए शामिल

नई दिल्ली: धीरेंद्र शास्त्री महाराज आज ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे, जहां उनके दर्शन के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है. वहीं स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज के साथ मां गंगा की भव्य आरती में धीरेंद्र शास्त्री महाराज शामिल हुए.

Advertisement
ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री महाराज, भव्य आरती में हुए शामिल
  • July 24, 2024 8:44 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: धीरेंद्र शास्त्री महाराज आज ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे, जहां उनके दर्शन के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है. वहीं स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज के साथ मां गंगा की भव्य आरती में धीरेंद्र शास्त्री महाराज शामिल हुए.

आपको बता दें कि इस पहले भी 5 फरवरी 2024 को धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने परमार्थ निकेतन पहुंचकर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाका की थी. इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का गुरूकुल के आचार्यों और परमार्थ परिवार ने वेदमंत्रों और पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया था. वहीं स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मां गंगा का पूजन एवं अभिषेक किया था.

स्वामी चिदानंद को मार्च में किया था आमंत्रित

बागेश्वर धाम आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ी ही विन्रमता के साथ स्वामी चिदानंद सरस्वती को मार्च में बागेश्वर धाम में 151 सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव में युगल दम्पति को आशीर्वाद देने हेतु आमंत्रित किया था. इस दौरान स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा था कि सनातन संस्कृति के अग्रदूत युवा संत आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री आदिगुरू शंकराचार्य के पदचिह्नों का अनुकरण करते हुए सनातन की मशाल लेकर आगे बढ़ रहे हैं. सनातन धर्म को हर सांस में जीते हुए सनातन संस्कृति की अविरल धारा!

Budget 2024: क्या होता है बजट? जानिए इससे जुड़ी 5 अहम बातें

Advertisement