Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 ने आज अपना पहला बजट पेश किया .वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट को गरीब, किसान, युवाओं और महिला पर केंद्रित बताया. परंतु विपक्षी दल इस बजट को लेकर लगातार केंद्र पर आरोप लगा रहे है . कांग्रेस नेताओं ने इसे कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र की नकल बता […]
Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 ने आज अपना पहला बजट पेश किया .वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट को गरीब, किसान, युवाओं और महिला पर केंद्रित बताया. परंतु विपक्षी दल इस बजट को लेकर लगातार केंद्र पर आरोप लगा रहे है . कांग्रेस नेताओं ने इसे कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र की नकल बता दिया.
इस कड़ी में अगला नाम पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का हैं .ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा बंगाल को बजट में पूरी तरह से वंचित रखा गया और गरीब लोगों के हितों का ध्यान नहीं रखा गया.उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण और जनविरोधी है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह बजट दिशाहीन है. इस बजट में कोई विजन नहीं है .बस राजनीतिक मिशन है, मुझे इसमें दूर-दूर तक कोई रोशनी नजर नहीं आ रही है सिर्फ अंधेरा है… यह बजट जनविरोधी, गरीबविरोधी है, यह बजट आम लोगों के लिए नहीं है. बस एक पार्टी को खुश करने के अनुरूप तैयार किया गया है. यह राजनीतिक पक्षपातपूर्ण बजट है.’
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ‘वित्त मंत्री ने कांग्रेस के न्याय पत्र 2024 का नकल किया है .बीजेपी का इंटर्नशिप कार्यक्रम पूरी तरह से कांग्रेस के प्रस्तावित प्रशिक्षुता कार्यक्रम पर आधारित है.हमने पहली नौकरी पक्की कहा था .कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में सभी डिप्लोमा धारकों और स्नातकों के लिए प्रोग्रामेटिक गारंटी योजना की बात कही थी .वहीं मोदी सरकार ने योजना में मनमाने ढंग से लक्ष्य 1 करोड़ इंटर्नशिप रख दिया गया है.
ये भी पढ़े :12वीं में फेल छात्रा ने किया कमाल ,NEET में 720 में से 705 अंक लाकर कर दिया हैरान