Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कर्नाटक को खाली बर्तन दिया… बजट 2024 को लेकर सिद्धारमैया ने वित्त मंत्री पर साधा निशाना

कर्नाटक को खाली बर्तन दिया… बजट 2024 को लेकर सिद्धारमैया ने वित्त मंत्री पर साधा निशाना

बेंगलुरु/नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में बजट 2024 पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए. इस बीच केंद्रीय बजट पर पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. जहां सत्ता पक्ष यानी एनडीए के लोग बजट को दूरगामी और सभी वर्गों के लिए अच्छा बता रहे […]

Advertisement
(Karnataka CM Siddaramaiah)
  • July 23, 2024 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

बेंगलुरु/नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में बजट 2024 पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए. इस बीच केंद्रीय बजट पर पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. जहां सत्ता पक्ष यानी एनडीए के लोग बजट को दूरगामी और सभी वर्गों के लिए अच्छा बता रहे हैं. वहीं, विपक्ष इसे सरकार बचाओ बजट करार दे रहा है.

इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बजट-2024 को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि इस बजट में कर्नाटक को सिर्फ खाली बर्तन दिया गया है.

चिंदबरम ने बताया कॉपी पेस्ट

वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने दावा किया है कि मोदी सरकार ने इस बजट में कांग्रेस के घोषणा पत्र की कई योजनाओं को अपनाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, मुझे यह जानकर खुशी हुई कि माननीय वित्त मंत्री ने चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस का लोकसभा 2024 का घोषणापत्र पढ़ा है.

मुझे खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पृष्ठ 30 पर उल्लिखित रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ईएलआई) को वस्तुतः अपना लिया है. मुझे इस बात की भी खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पृष्ठ 11 पर उल्लिखित प्रत्येक प्रशिक्षु के लिए भत्ते के साथ-साथ प्रशिक्षुता योजना भी शुरू की है.

यह भी पढ़ें-

सरकार बचाने के लिए… बजट में बिहार-आंध्र को मिली सौगात पर अखिलेश ने कसा तंज

Advertisement