NEET Paper Leak Case: सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन नीट पेपर लीक मामले में सुनवाई हुई.सुनवाई के दौरान गुजरात के ऐसे केस के बारे में चर्चा की गई. जिसे सुनकर सीजेआई चंद्रचूड़ भी दंग रह गए. बता दें आपको कि कोर्ट में जिस स्टूडेंट का चर्चा किया गया.उसे नीट परीक्षा में 720 में से 705 […]
NEET Paper Leak Case: सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन नीट पेपर लीक मामले में सुनवाई हुई.सुनवाई के दौरान गुजरात के ऐसे केस के बारे में चर्चा की गई. जिसे सुनकर सीजेआई चंद्रचूड़ भी दंग रह गए. बता दें आपको कि कोर्ट में जिस स्टूडेंट का चर्चा किया गया.उसे नीट परीक्षा में 720 में से 705 अंक मिले हैं. हैरान वाली बात ये है कि ये छात्रा 12वीं परीक्षा में फेल हो गई.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ताओं के वकील एडवोकेट हुड्डा ने कोर्ट को बताया कि गुजरात की एक छात्रा कर्नाटक के बेलगावी में परीक्षा देने गई और उसने 705 अंक प्राप्त किया मगर वहीं वो 12वीं के परीक्षा में फेल हो गई.
इस पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने पूछा कि उस एग्जाम सेंटर का सक्सेस रेट कितना था. इस पर केंद्र की तरफ से पेश सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा इस पूरे मामले में दो सवाल प्रमुख है .पहला सवाल कि गुजरात की इस लड़की ने कर्नाटक के बेलगावी में परीक्षा क्यों दी? दूसरा सवाल ये है कि नीट जैसी बड़ी परीक्षा में 705 अंक लाने वाली छात्रा 12वीं में कैसे फेल हो गई.
अब सोशल मीडिया पर छात्रा की मार्कशीट काफी वायरल हो रही है. छात्रा को 12 वीं में केमिस्ट्री में 31, फिजिक्स में 21, बॉयलॉजी में 39 अंक मिला है वहीं अंग्रेजी में 59 अंक मिले है. हालांकि, अभी इस मार्कशीट की पुष्टि नहीं हो पाई है.एक रिर्पोट के मुताबिक छात्रा ने 12वीं में दो बार ड्रॉप आउट भी किया था.
बता दें नीट के रिजल्ट देखकर हर कोई हैरान है. एक छात्रा जो 12 वीं में फैल है लेकिन नीट में छात्रा ने फिजिक्स में 99.8, केमिस्ट्री में 99.1 परसेंटाइल हासिल किया. बॉयलॉजी में 99.1 परसेंटाइल है. बता दें नीट परीक्षा पास करने के बावजूद छात्रा मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकती. क्योंकि इसके एडमिशन लेने के लिए कम से कम 50 अंकों के साथ 12वीं परीक्षा पास करना जरूरी है.
एक तरफ सोशल मीडिया पर लड़की की जमकर आलोचना की जा रहीं है.तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का साथ भी मिल रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया कि 12वीं फेल मनोज शर्मा अगर IPS बन सकते हैं तो NEET एग्जाम में 12वीं फेल टॉप क्यों नहीं कर सकती?
ये भी पढ़े :मानहानि मामले में मंत्री अतिशि को मिली जमानत, बीजेपी नेता ने किया था केस