Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सरकार बचाने के लिए… बजट में बिहार-आंध्र को मिली सौगात पर अखिलेश ने कसा तंज

सरकार बचाने के लिए… बजट में बिहार-आंध्र को मिली सौगात पर अखिलेश ने कसा तंज

नई दिल्ली: बजट-2024 में मोदी सरकार ने बिहार और आंध्र प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. बिहार को 59 हजार करोड़, आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ का पैकेज दिया गया है. इन दोनों राज्यों पर केंद्र सरकार की मेहरबानी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि सरकार […]

Advertisement
सरकार बचाने के लिए… बजट में बिहार-आंध्र को मिली सौगात पर अखिलेश ने कसा तंज
  • July 23, 2024 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: बजट-2024 में मोदी सरकार ने बिहार और आंध्र प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. बिहार को 59 हजार करोड़, आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ का पैकेज दिया गया है. इन दोनों राज्यों पर केंद्र सरकार की मेहरबानी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि सरकार बचानी है तो यह अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है. अखिलेश ने कहा कि बीते 10 सालों में मोदी सरकार ने देश में में बेरोजगारी बढ़ा दी है.

बजट में बिहार के लिए ऐलान

निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया है कि काशी की तर्ज पर बिहार का महाबोधि मंदिर भी चमकेगा. राज्य में विष्णुपद कॉरिडोर का विकास किया जाएगा. सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26 हजार करोड़ का पैकेज मिलेगा. चार नए एक्सप्रेस-वे बनेंगे, जिसमें पटना-पूर्णिया , वैशाली-बोधगया, पटना-पुणे और क्सर-भागलपुर शामिल है. बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन के अलावा अतिरिक्त पुल भी बनाया जायेगा.

बजट में आंध्र के लिए घोषणाएं

आंध्र प्रदेश के लिए 15,000 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है. विशाखापत्तनम-चेन्नई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, हैदराबाद-बैंगलोर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर ध्यान दिया जायेगा. आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत पानी, बिजली, रेलवे और सड़कों पर खास ध्यान रखा जायेगा. राज्य के विकास के लिए अतिरिक्त धन भी उपलब्ध कराया जायेगा. आंध्र प्रदेश के पिछड़े जिले का ख़ास ख्याल रखा जायेगा.

बजट से जुड़ी खबरें-

Budget 2024: बैंक ऋण के लिए नई व्यवस्था का ऐलान, 10 लाख से 20 लाख हुई मुद्रा लोन की लिमिट

Budget 2024: टॉप 500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका, मिलेंगे 5 हजार

Budget 2024: युवाओं को पहली जॉब पर मिलेंगे 15 हजार, जानें कैसे मिलेगा फायदा

Advertisement