Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss OTT 3: शिवानी और कृतिका के बीच हुई तगड़ी बहस, धक्का-मुक्की तक पहुंची नौबत

Bigg Boss OTT 3: शिवानी और कृतिका के बीच हुई तगड़ी बहस, धक्का-मुक्की तक पहुंची नौबत

Bigg Boss OTT 3: शिवानी और कृतिका के बीच हुई तगड़ी बहस, धक्का-मुक्की तक पहुंची नौबत Bigg Boss OTT 3: There was a heated argument between Shivani and Kritika, it even reached the point of pushing and shoving.

Advertisement
Bigg Boss OTT 3: शिवानी और कृतिका के बीच हुई तगड़ी बहस, धक्का-मुक्की तक पहुंची नौबत
  • July 23, 2024 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 3 अपने पांचवें हफ्ते में पहुंच गया है। वीकेंड के वार में दीपक चौरसिया के बेघर होने से सभी इमोशनल हो गए हैं और इसके साथ ही सना सुल्तान और अदनान शेख भी बेघर हो गए हैं. पूरे गेम को ट्रिपल एनीमेशन के साथ बदल दिया गया है. इसके अलावा घर में खूब बहस और लड़ाई भी देखने को मिल रही है. शो के अंदर थप्पड़ और गाली-गलौज तक हो चुकी है और अगली घटना धक्का-मुक्की तक पहुंच गई है. दरअसल, पिछले एपिसोड में शिवानी और कृतिका मलिक के बीच तीखी बहस हुई थी.

दोनों में क्यों हुई बहस

शो धीरे-धीरे फिनाले तक पहुंच रहा है. इससे पहले प्रतियोगी अपने गेम को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. कल कृतिका मलिक और शिवानी कुमारी के बीच तीखी बहस देखने को मिली. दरअसल दोनों प्रतियोगी खाना बना रहे थे. इसी बात पर बहस होने लगी. शिवानी खाना बना रही थी जब कृतिका ने उससे पहले स्नान करने के लिए कहा. इस पर शिवानी चिढ़ गई. उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगी. इस मुद्दे पर बहस शुरू हो गई. कृतिका ने कहा- शिवानी, तुम नहा लो, हम खाना बना रहे हैं, इसलिए तुम्हें बता रही हूं. कृतिका की इस बात से शिवानी चिढ़ गईं. उसने कहा, मैं सुबह के लिए कुछ खाना बना रही हूं और शाम के लिए कुछ। तब कृतिका ने परिवार को बताया कि उसने देखा कि शिवानी के पैरों में खुजली हो रही थी और इसके बाद वह खाना बनाने लगी. शिवानी ने कहा कि वह ऐसा नहीं कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

फिजिकल फाइट से लोग हुए हैरान

इस बात को लेकर शिवानी कृतिका पर गुस्सा हो जाती है और दोनों के बीच तीखी बहस हो जाती है. इसी बीच शिवानी कृतिका को छूती है और फिर कृतिका शिवानी को धक्का दे देती है. इस बहस के बीच जिस बात ने सबका ध्यान खींचा वो ये कि लड़ाई के दौरान शिवानी ने हाथ में चाकू पकड़ रखा था और लवकेश कटारिया उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. इस मारपीट से हर कोई हैरान है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अगला एविक्शन शिवानी या कृतिका में से किसी एक का होगा.

Also read…

Heena Khan Breast Cancer: मुझे कुछ भी फिट… थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने बयां किया अपना दर्द

Advertisement