Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी का गला घोंटने वाले बयान पर ITV सर्वे में भड़के लोग

पीएम मोदी का गला घोंटने वाले बयान पर ITV सर्वे में भड़के लोग

नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ. सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने NEET मुद्दे पर जमकर नारेबाजी की.

Advertisement
पीएम मोदी का गला घोंटने वाले बयान पर ITV सर्वे में भड़के लोग
  • July 22, 2024 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ. सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने NEET मुद्दे पर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच NEET पेपर लीक को लेकर तीखी बहस हुई. विपक्षी सांसदों ने सदन में तख्तियां भी लहराएं. वहीं लोकसभा स्पीकर ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सांसद सदन में तख्तियां लाकर मर्यादा तोड़ रहे हैं. आप सदन में विरोध कर सकते हैं, लेकिन तख्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा, लेकिन इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.

Q. क्या विपक्ष पीएम मोदी का गला घोंटने और उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश कर रहा है?

हाँ- 55.00%
नहीं- 44.00%
कह नहीं सकते- 1.00%

Q. पीएम मोदी की स्पीच के दौरान हंगामे को लेकर विपक्ष को क्या करना चाहिए?

गलती माननी चाहिए- 30.00%
माफ़ी माँगनी चाहिए- 31.00%
पाश्चाताप करना चाहिए- 4.00%
विपक्ष की कोई गलती नहीं- 32.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Q. लोकतंत्र में चुने हुए सांसदों की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी आप क्या मानते हैं?

निजी हित- 2.00%
दल का हित- 1.00%
संसदीय क्षेत्र का हित- 19.00%
राष्ट्र का हित- 74.00%
कह नहीं सकते- 4.00%

Q. संसद के मौजूदा सत्र में आप किस बड़े मुद्दे पर बहस चाहते हैं?

अग्निवीर योजना- 15.00%
कश्मीर में आतंकी हमले- 18.00%
पेपरलीक माफ़िया- 32.00%
चयन आयोग का भ्रष्टाचार- 32.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Q. नकारात्मक राजनीति का देश को किस तरह से नुक़सान हो रहा है?

संसद में कामकाज ठप- 15.00%
विकास में अवरोध- 24.00%
पाक-चीन पर भी मतभेद- 7.00%
दुनिया में ग़लत संदेश- 47.00%
कह नहीं सकते- 7.00%

आज इटली रवाना होंगे पीएम मोदी, G7 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

Advertisement