मुंबई: मुंबई के कई हिस्सों में लगातार बारिश जारी है, ऐसे में मरीन ड्राइव के किनारे ऊंचे ज्वार का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार और सोमवार की सुबह के बीच शहर के कई इलाकों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश हुई. सैरगाह के पास […]
मुंबई: मुंबई के कई हिस्सों में लगातार बारिश जारी है, ऐसे में मरीन ड्राइव के किनारे ऊंचे ज्वार का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार और सोमवार की सुबह के बीच शहर के कई इलाकों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश हुई.
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि भारी बारिश और तेज़ हवाओं के बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस रोड के किनारे सैरगाह के पास उच्च ज्वार के कारण क्षेत्र जलमग्न हो जाता है. वहीं वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि लगातार भारी बारिश के बाद मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट, मरीन ड्राइव के दृश्य।
#WATCH | Maharashtra: High tide alert in Mumbai following incessant heavy rainfall.
Visuals from Marine Drive. pic.twitter.com/ghQws4YJLZ
— ANI (@ANI) July 22, 2024
वहीं आईएमडी ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और सोमवार को शहर में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने 23 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के 16 जिलों ठाणे, पुणे, पालघर और नागपुर के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं आईएमडी ने एक्स पर लिखा कि 22.07.2024 को 7 बजे आईएसटी पर चेतावनी जारी की गई, अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई जिले में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है.
WEATHER INFO- Nowcast warning issued at 0700 Hrs IST dated 22.07.2024: Moderate spells of rain very likely to occur at isolated places in the district of Mumbai during next 3-4 hours. -IMD @moesgoi @ndmaindia @DDNewslive @DDNewsHindi @airnewsalerts @AkashvaniAIR pic.twitter.com/Gvxj9gcAuP
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 22, 2024
आज इटली रवाना होंगे पीएम मोदी, G7 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग