नई दिल्ली: अमेरिका में आखिरकार वही हुआ जिसकी उम्मीद की जा रही थी. राष्ट्रपति चुनाव से ठीक तीन महीने पहले जो बाइडेन ने अपने पांव पीछे खींच लिए. मौजूदा राष्ट्रपति ने बतौर डेमोक्रटिक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले लिया है. अब डेमोक्रेटिक पार्टी में नए राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर चर्चा तेज हो गई है. कमला […]
नई दिल्ली: अमेरिका में आखिरकार वही हुआ जिसकी उम्मीद की जा रही थी. राष्ट्रपति चुनाव से ठीक तीन महीने पहले जो बाइडेन ने अपने पांव पीछे खींच लिए. मौजूदा राष्ट्रपति ने बतौर डेमोक्रटिक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले लिया है. अब डेमोक्रेटिक पार्टी में नए राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
बाइडेन के पीछे हटने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से नए राष्ट्रपति उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम इस रेस में सबसे आगे है. भारतीय मूल की कमला डेमोक्रेटिक पार्टी की तेज तर्रार नेता मानी जाती हैं. पार्टी के एक मजूबत लॉबी काफी लंबे समय से उन्हें राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में देखना चाहती है.
डेमोक्रटिक पार्टी के नेताओं का मानना है कि कमला हैरिस ही इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर दे सकती हैं. गोली कांड के बाद पूरे देश में ट्रंप के पक्ष में जैसा माहौल बना हुआ उसमें बूढ़े हो चले बाइडेन के लिए ज्यादा उम्मीदें नहीं बचीं थीं. यही वजह है कि पार्टी के भारी दबाव की वजह बाइडेन को बेमन से पीछे हटना पड़ा है.