Advertisement

केदारनाथ धाम पर हुआ बड़ा हादसा, 3 लोगों की गई जान

देहरादून: उत्तराखंड के केदारनाथ में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है. केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर अचानक लैंडस्लाइड होने के कारण 3 श्रद्धालु की मौत हो गई हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। वहीं 6 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं और फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा […]

Advertisement
केदारनाथ धाम पर हुआ बड़ा हादसा, 3 लोगों की गई जान
  • July 21, 2024 10:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

देहरादून: उत्तराखंड के केदारनाथ में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है. केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर अचानक लैंडस्लाइड होने के कारण 3 श्रद्धालु की मौत हो गई हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। वहीं 6 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं और फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने बताया ‘आज सुबह तीर्थयात्रियों ने गौरीकुंड से यात्रा शुरू की थी. इस दौरान जब यात्री चीड़वासा पहुंचे तो वहां लैंडस्लाइड हो गया. इस कारण 3 श्रद्धालुओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कहा जा रहा कि जब तक श्रद्धालु यात्रा के दौरान हुए भूस्खलन को समझ पाते, वह मलबे की चपेट में आ गए. इस हादसे के बाद रेस्कूय टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुट गयी. घायल हुए सभी श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही जेसीबी मशीन की सहायता से मलबे को हटाने का काम जारी है. वहीं इस घटना को लेकर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार वालों के प्रति दुःख जताया है

मौसम विभाग: पहाड़ी जगहों पर न जाए

आपकों बता दें कि उत्तराखंड में मानसून के चलते लैंडस्लाइड की गई घटनाएं सामने आ रही है. वहीं लैंडस्लाइड के कारण कई जगह रोड पूरी तरह से जाम हो गए हैं. इस पर मौसम विभाग की ओर से सचेत रहने की बात कही गई है और मानसून में उत्तराखंड जैसे पहाड़ी जगहों पर न जाने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: Delhi Crime: हरियाणा का उभरता मुक्केबाज दिल्ली से गिरफ्तार, चाचा पर गोली चलाने के बाद से था फरार

 

Advertisement