Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सपा विधायक नासिर कुरेशी और परिवार समेत अन्य 23 लोगों पर FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

सपा विधायक नासिर कुरेशी और परिवार समेत अन्य 23 लोगों पर FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी नासिर कुरेशी, उनके बेटे और बहू समेत 23 लोगों के खिलाफ मुरादाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। विधायक और अन्य लोगों के ऊपर वक्फ की जमीन पर कब्ज़ा करने का और विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप है। अनेक धाराओं के […]

Advertisement
Nasir Qureshi
  • July 21, 2024 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी नासिर कुरेशी, उनके बेटे और बहू समेत 23 लोगों के खिलाफ मुरादाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। विधायक और अन्य लोगों के ऊपर वक्फ की जमीन पर कब्ज़ा करने का और विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप है।

अनेक धाराओं के तहत FIR

गलशहीद थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अनेकों धाराओं के तहत कुरेशी के खिलाफ  शिकायत दर्ज की है।
आपको बता दें कि रईस और उनके बेटे अमीर फैसले ने विधायक और परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि “नासिर कुरेशी और उनका परिवार  हमारी वक्फ संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। 27 मई को विधायक ने  हमारी हत्या करने के लिए हमला किया था।

पुलिस ने नहीं की कार्यवाही

शिकायतकर्ता रईस का कहना है कि जब मेरा बेटा घायल अवस्था में पुलिस स्टेशन पहुंचा तो उसे वहां से भगा दिया गया, जिसके बाद हम कोर्ट गए। कोर्ट के आदेश पर हमारी शिकायत दर्ज की गई। रईस के वकील का कहना है की विधायक ने ये कहते हुए जमीन कब्जा करने की कोशिश की थी कि अब इंडिया गठबन्धन की सरकार बनने वाली है।वकील ने आगे बताया कि इसमें विधायक नसीर कुरेशी, उनका बेटा और सपा के अन्य नेता भी शामिल है।

विधायक का बयान

विधायक नासिर कुरेशी का कहना है कि विवाद मेरे संबधी और रईस के बीच है जो की कई सालों से चल रहा है। इससे मेरा और मेरे परिवार का कोई संबंध नही है। मेरी छवि खराब करने के लिए यह सब किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेः-Kanvad Yatra : रामदेव को दिक्कत नहीं तो रहमान को क्यों?, CM योगी के समर्थन उतरे में बाबा रामदेव

Advertisement