Giriraj Singh : यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान रास्ते में आने वाली सभी दुकानों में दुकानदारों को अपना नाम लिखना होगा. यानि कि नेम प्लेट लगाना होगा. इस पर विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू, आरएलडी, चिराग व विपक्षी दल भी इस फरमान पर सवाल उठा रहे हैं. इस पर […]
Giriraj Singh : यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान रास्ते में आने वाली सभी दुकानों में दुकानदारों को अपना नाम लिखना होगा. यानि कि नेम प्लेट लगाना होगा. इस पर विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू, आरएलडी, चिराग व विपक्षी दल भी इस फरमान पर सवाल उठा रहे हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सब चीज में अगर वोट देखा जाएगा तो फिर शासन नहीं चलेगा. सरकार अपनी समझ से अपने आवश्यकता के अनुसार कानून बनाती है. तुम पियो तो पुण्य, मैं पियू तो पाप.
गिरिराज सिंह ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधन पर पहला हक मुसलमानों का है. उन्होंने ये कहा तो वह सेकुलर हो गए और हमने बोल दिया तो हम कम्युनल कैसे हो गए. कैमरे पर गिरिराज सिंह ने दिखाया कि 2006 में मनमोहन सिंह ने ये कानून बनाया था . जिसे 2011 में लागू किया गया था.इस कानून के तहत सभी दुकानदारों को दुकानों में अपना नाम लिखना होगा. यानि की नेम प्लेट लगाना होगा. सभी लोगों को खुली चुनौती देता हूं कि इस पर मुझसे बहस कर लीजिए. हर मुद्दे को वोट से मत जोड़िए. यह कानून कांग्रेस लेकर आयी थी
बीजेपी नेता कैमरे पर बेगूसराय के बूथों की लिस्ट दिखा रहे और नाम बता रहे हैं.वहां पर हिंदुओं का वोट कट गया. गिरिराज सिंह ने आगे बताया कि झारखंड के साहिबगंज के विधायक अनंत ओझा ने बूथ वाइज समीक्षा की. तब पता चला की वहां हिंदुओं के वोट जितने कटे है .आबादी के अनुसार उतने मुसलमानों के वोट जुटे है. मैं एक बूथ का उदाहरण देता हूं. 2019 में 672 वोट मुस्लिमों के थे. 2024 में बढ़कर यह संख्या 1470 हो गई अब समझ में आ रहा है कि प्रत्येक लोकसभा सीट से एक लाख वोट घीसक गया. इस मामले पर चुनाव आयोग को संझान लेना चाहिए
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश में वोट जिहाद हुआ. इस वजह से, बिहार, बंगाल,यूपी झारखंड में बीजेपी की सीटें कम आई है लोकसभा चुनावों में वोटिंग के दिन मेरे बेगूसराय क्षेत्र से लोग फोन पर फोन कर रहे थे कि हम लोगों का वोट काट जा रहा है .
ये भी पढ़े :हरियाणा चुनाव: आम आदमी पार्टी की 5 गारंटियां- मुफ्त बिजली, इलाज…