Advertisement

कोरोना महामारी के पहले चरण में भारत में हुईं 12 लाख मौतें! रिपोर्ट का दावा

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के पहले चरण में भारत में 12 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई थी. अरब के एक नामी मीडिया चैनल ने दुनियाभर के 10 बड़े डेमोग्राफर्स और इकोनॉमिस्ट की रिपोर्ट के हवाले से यह दावा किया है. बता दें कि ये मौत का आंकड़ा सरकारी आंकड़ों से 8 गुना ज्यादा […]

Advertisement
कोरोना महामारी के पहले चरण में भारत में हुईं 12 लाख मौतें! रिपोर्ट का दावा
  • July 20, 2024 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के पहले चरण में भारत में 12 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई थी. अरब के एक नामी मीडिया चैनल ने दुनियाभर के 10 बड़े डेमोग्राफर्स और इकोनॉमिस्ट की रिपोर्ट के हवाले से यह दावा किया है. बता दें कि ये मौत का आंकड़ा सरकारी आंकड़ों से 8 गुना ज्यादा है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक भारत में कोरोना से करीब 1 लाख 48 हजार लोगों की मौत हुई थी.

NFHS के आधार पर तैयार हुई रिपोर्ट

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है है कि कोरोना के पहले चरण में भारत में 12 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. साइंस एडवांस पब्लिकेशन ने शुक्रवार यानी 19 जुलाई को यह रिपोर्ट छापी थी. पब्लिकेशन ने बताया कि यह रिपोर्ट 2019-21 के भारत सरकार के नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS) के आधार पर तैयार हुई है.

मुस्लिमों पर हुआ सबसे ज्यादा असर

बता दें कि इस रिपोर्ट में दिए आंकड़े वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के आंकड़ों से डेढ़ गुना ज्यादा हैं. साइंस एडवांस पब्लिकेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में कोरोना की वजह से भारत के मुस्लिम नागरिकों की जीवन दर पर सबसे ज्यादा असर हुआ था. देश के मुसलमानों की जीवन दर पहले की तुलना में करीब 5.4 साल घट गई. इसके अलावा उच्च-जाति के हिंदुओं की औसत जीवन दर में करीब 1.3 साल की गिरावट हुई. वहीं, अनुसूचित जाति के लोगों की बात करें तो उनके औसत जीवन दर में 2.7 साल की गिरावट दर्ज हुई थी.

यह भी पढ़ें-

कोरोना पॉजिटिव हुए राष्ट्रपति बाइडेन, टेस्ट से पहले दिखे थे हल्के लक्षण

Advertisement