Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Netflix: भारत बना नेटफ्लिक्स का दूसरा सबसे बड़ा बाजार, जून तिमाही में मिले इतने सब्सक्राइबर

Netflix: भारत बना नेटफ्लिक्स का दूसरा सबसे बड़ा बाजार, जून तिमाही में मिले इतने सब्सक्राइबर

Netflix: भारत बना नेटफ्लिक्स का दूसरा सबसे बड़ा बाजार, जून तिमाही में मिले इतने सब्सक्राइबर Netflix: India becomes Netflix's second largest market, so many subscribers received in June quarter

Advertisement
Netflix: भारत बना नेटफ्लिक्स का दूसरा सबसे बड़ा बाजार, जून तिमाही में मिले इतने सब्सक्राइबर
  • July 20, 2024 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स के लिए भारत पहले से प्रमख बाजारों में एक रहा है. अब पेड सब्सक्राइबर्स के मामले में नेटफ्लिक्स के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है. कंपनी ने बताया है कि जून तिमाही के दौरान सबसे ज्यादा पेड सब्सक्राइबर्स जोड़ने के मामले में भारत दूसरे स्थान पर रहा है.

जून तिमाही में मिले इतने सब्सक्राइबर

नेटफ्लिक्स ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 2024 की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल से जून के तीन महीनों के दौरान नेटफ्लिक्स को दुनिया भर में 80.5 लाख नए पेड सब्सक्राइबर्स मिले. इनमें से एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 28.3 लाख नए पेड कस्टमर जुड़ें. भारत भी एशिया-प्रशांत क्षेत्र में आता है. नए मेंबर के मामले में एशिया-प्रशांत क्षेत्र नेटफ्लिक्स का नंबर-1 जियोग्राफिकल क्षेत्र साबित हुआ.

रेवेन्यू के मामले में तीसरे स्थान पर भारत

नेटफ्लिक्स के लिए, भारत न केवल नए भुगतान वाले ग्राहकों के मामले में शीर्ष बाजारों में से एक है, बल्कि रेवेन्यू के मामले में भी भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है. नेटफ्लिक्स के मुताबिक, जून तिमाही के दौरान रेवेन्यू प्रतिशत वृद्धि के मामले में भारत उसके लिए तीसरा सबसे बड़ा देश था. ओवरऑल एशिया-प्रशांत क्षेत्र में जून तिमाही में नेटफ्लिक्स का रेवेन्यू 14.5% बढ़कर 1.05 बिलियन डॉलर रहा है, जबकि ग्लोबल स्केल पर आंकड़ा 16.8% बढ़कर 9.56 बिलियन डॉलर रहा है. नेटफ्लिक्स ने बताया कि तिमाही के दौरान उसके प्लेटफॉर्म पर कई नए कंटेंट जारी किए गए, जिससे पेड सब्सक्राइबर्स को जोड़ने में मदद मिली. इनमें संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी और इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला शामिल है. तिमाही के दौरान जहां हीरामंडी को नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ बार देखा गया, वहीं अमर सिंह चमकीला को 83 लाख बार देखा गया।

भारत एक महत्वपूर्ण बाज़ार बना

नेटफ्लिक्स के अनुसार, जून तिमाही के दौरान भारत में इसकी वृद्धि किरण राव की मिसिंग लेडीज़ और अजय देवगन और माधवन स्टारर शैतान जैसी फिल्मों से भी प्रेरित हुई. नेटफ्लिक्स के Co-CEO टेड सारंडोस का कहना है कि भारत उनकी कंपनी के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार के रूप में उभरा है।

Also read…

“श्रीलंका दौरे पर हार्दिक को न बनाएं कप्तान” बड़ा खुलासा, हेड कोच गंभीर की सियासत?

Advertisement