Advertisement

मिर्जापुर की माधुरी भाभी ने किए बड़े खुलासे, बी-टाउन में फॉलोअर्स देख के मिलता है काम

Mirzapur Season 3: मिर्जापुर के दोनो सीज़न ने दर्शकों पर एक अलग छाप छोड़ी है और इसका तीसरा सीजन इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। हालहीं में रिलीज हुए इस शो के सभी किरदार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में हैं जिसमे से एक है माधुरी यादव। एक्ट्रेस ईशा तलवार अपने किरदार के […]

Advertisement
मिर्जापुर की माधुरी भाभी ने किए बड़े खुलासे, बी-टाउन में  फॉलोअर्स देख के मिलता है काम
  • July 20, 2024 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Mirzapur Season 3: मिर्जापुर के दोनो सीज़न ने दर्शकों पर एक अलग छाप छोड़ी है और इसका तीसरा सीजन इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। हालहीं में रिलीज हुए इस शो के सभी किरदार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में हैं जिसमे से एक है माधुरी यादव। एक्ट्रेस ईशा तलवार अपने किरदार के लिए तो मशहूर हैं ही, साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जो आपको हैरान कर देगा। उन्होंने बताया कि बी-टाउन में फिल्मों और सीरीज में रोल कैसे मिलते हैं।

टैलेंट से नही मिलता काम

ईशा तलवार ने इंटरव्यू में कहा की इससे कोई फर्क नही पड़ता कि आप टैलेंटेड हैं या नही, आपको टैलेंट के आधार पर काम नहीं मिलता बल्कि आपके सोशल मीडिया पर कितने फॉलोवर्स है यह देखा जाता है। अगर आपके जायदा फॉलोअर्स है तो आपको फिल्म में काम मिलेगा। ईशा ने कहा कि कास्टिंग का यह तरीका बिल्कुल गलत है। एक्टर्स अपने किरदारों के लिए बहुत मेहनत करते है और फॉलोवर्स के आधार पर आप उन्हें चुनकर एक्टर्स की मेहनत का अपमान करते है।

ईशा तलवार ने आगे कहा, आपको निष्पक्ष रहना चाहिए। हम इतने सालों से एक्टिंग सीख रहे हैं, डांस क्लास ले रहे हैं, क्राफ्टिंग कर रहे हैं, लेकिन अचानक हमें पता चलता है कि सेलेक्शन मेहनत और टैलेंट के आधार पर नहीं बल्कि 15 सेकंड की रील के देख कर होगा।

बात करने से काम नहीं चलता- ईशा

कई ऐसे लोगों को भी काम मिला जिनके इंस्टाग्राम पर बहुत सारे फॉलोअर्स थे, लेकिन जब उन्हें काम दिया गया, तो उन्हें इसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। उनके पास लंबा-चौड़ा सीवी था, लेकिन यहां सिर्फ़ बात करने से काम नहीं चलता, इसके लिए आपके पास हुनर भी होना चाहिए।

ये भी पढ़ेः-बिग बॉस 18 कब शुरू होगा? क्या सलमान खान करेंगे रियलिटी शो होस्ट? जानें पूरा डिटेल

Advertisement