Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ITV के सर्वे में माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने पर आई चिंताजनक बात, जानें क्या कहा लोग

ITV के सर्वे में माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने पर आई चिंताजनक बात, जानें क्या कहा लोग

नई दिल्ली: अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी के एक अपडेट का असर माइक्रोसॉफ्ट पर पड़ा. इससे शुक्रवार (19 जुलाई) को सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक 15 घंटे दुनियाभर की एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों का कामकाज प्रभावित हुआ.

Advertisement
ITV के सर्वे में माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने पर आई चिंताजनक बात, जानें क्या कहा लोग
  • July 19, 2024 10:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी के एक अपडेट का असर माइक्रोसॉफ्ट पर पड़ा. इससे शुक्रवार (19 जुलाई) को सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक 15 घंटे दुनियाभर की एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों का कामकाज प्रभावित हुआ. करीब 1400 फ्लाइट कैंसिल हुई हैं. ऑनलाइन सर्विसेज ठप होने से कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट बोर्डिंग पास हाथ से लिखकर दिए गए. लेकिन इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया जिसमें चार सवाल पूछे गए, जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.

Q. क्या माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने की घटना एक बड़े तकनीकी ख़तरे का अलार्म है?

हाँ-86.00%
नहीं-13.00%
कह नहीं सकते-1.00%

Q. माइक्रोसॉफ़्ट सर्वर ठप होने से आपको किस तरह की परेशानी झेलनी पड़ी है?

उड़ान पर असर-16.00%
बैकिंग में परेशानी-27.00%
ऑनलाइन शॉपिंग में दिक़्क़त- 15.00%
कंप्यूटर पर काम मुश्किल- 36.00%
कह नहीं सकते- 6.00%

Q. क्या साइबर अटैक से मुक़ाबले के लिए दुनिया के देश अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं?

हाँ-70.00%
नहीं-28.00%
कह नहीं सकते-2.00%

Q. क्या दुनिया पर साइबर टेररिज़्म का ख़तरा मंडरा रहा है?

हाँ-83.00%
नहीं-14.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Also read…

IND vs SL: ‘तू मैच…’ टीम इंडिया के नए कोच में कौन है खास? गंभीर को लेकर इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान!

Advertisement