UP Politics:उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार को बड़ा झटका लगने वाला है .जानकारी के मुताबिक यूपी में अधिकारियों की मनमानी के मुद्दे पर घमासान बढ़ता जा रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि यूपी में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर इस्तीफा दे सकती हैं. सोनम किन्नर अधिकारियों की मनमानी से […]
UP Politics:उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार को बड़ा झटका लगने वाला है .जानकारी के मुताबिक यूपी में अधिकारियों की मनमानी के मुद्दे पर घमासान बढ़ता जा रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि यूपी में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर इस्तीफा दे सकती हैं. सोनम किन्नर अधिकारियों की मनमानी से बहुत दुखी हैं. सोनम आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंची थीं.
बता दें राज्य मंत्री सोनम किन्नर की आज राज्यपाल आनंदी पटेल से मुलाकात नहीं हो पाई .जानकारी के मुताबिक सोनम कल फिर राज्यपाल से मिलने जाएंगी. उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम इस्तीफा देने पहुंची थीं.
सोनम किन्नर ने बताया कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है. मेरे विभाग में भ्रष्टाचार और घोटाला हुआ है .इसके अलावा अधिकारी अपनी मनमानी करते है .और धमकाते हैं कि अगर कुछ बोलोगी तो मुकदमा लिख दूंगा. सीएम योगी आदित्यनाथ के कहने के बावजूद कुछ भी नहीं हुआ. इसके अलावा उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन किया उन्होंने कहा डिप्टी सीएम ने सही कहा संगठन ही बड़ा है सरकार छोटी है.
बता दें कि इस वक्त यूपी में बीजेपी में आंतरिक कलह काफी चर्चा का विषय बना हुआ है . राज्य में कई नेताओं के बायन सामने आ रहे हैं इसके अलावा विपक्ष भी इस मामले पर लगातार बयान दे रहा है. हाल ही में यूपी में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई .जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई थी . इस बैठक का संबोधन करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा है जिसके बाद से ही यूपी में नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है.
ये भी पढ़े :IAS पूजा खेडकर की जाएगी अफसरी? UPSC ने FIR दर्ज करके उम्मीदवारी रद्द करने का भेजा नोटिस