नई दिल्ली: आपने कई सारे लोगों के पास मोबाइल देखें ही होंगे. लोग अपने-अपने मोबाइल में पासवर्ड लगाकर रखते हैं. दरअसल, लोग इसलिए पासवर्ड लगा कर रखते है क्योंकि उनके मोबाइल से कोई गलत काम नहीं हो जाए या फिर उनके मोबाइल का कोई मिस यूज न कर ले. जी हां…. इसी तरह का अमेरिका […]
नई दिल्ली: आपने कई सारे लोगों के पास मोबाइल देखें ही होंगे. लोग अपने-अपने मोबाइल में पासवर्ड लगाकर रखते हैं. दरअसल, लोग इसलिए पासवर्ड लगा कर रखते है क्योंकि उनके मोबाइल से कोई गलत काम नहीं हो जाए या फिर उनके मोबाइल का कोई मिस यूज न कर ले.
जी हां…. इसी तरह का अमेरिका से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स से उसकी गर्लफ्रेंड ने फोन का पासवर्ड मांगा तो उसने समुद्र में ही छलांग लगा दी. अब आप सोच रहे होगें कि आखिर उस व्यक्ति ने समुद्र में छलांग क्यों लगाई. चलिए बताते हैं कि आखिर क्या है मामला …
एक लड़के ने गर्लफ्रेंड और पुलिस के सामने समुद्र में छलांग लगा दी, इसके पीछे की वजह यह थी कि गर्लफ्रेंड उसके फोन का पासवर्ड मांगी रही थी जो वो अपनी प्रेमिका को देना नहीं चाहता था. हालांकि बात यहीं नहीं खत्म हुई.
समुद्र में छलांग लगाने वाले शख्स से पुलिस ने पूछा कि ऐसा वो क्यों कर रहा है तो उसने जवाब दिया कि वो तैरते हुए ही अपने घर पहुंच जाएगा. बता दें कि न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक पुलिस अधिकारी उस शख्स का पीछा करते रहे और लगभग 7 मिनट के अंदर ही वह लड़का तैरकर समुद्र के किनारे आ गया.
Florida man jumps in ocean to avoid giving cops, girlfriend his phone’s passcode: ‘You’re telling me I’m resisting’ https://t.co/zcSqxdzqlo pic.twitter.com/EpUivFbpDE
— New York Post (@nypost) July 17, 2024
इस वीडियो को यूट्यूब चैनल Arrested on Cam पर अपलोड भी किया गया है. इसके साथ ही एक्स पर न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपने हैंडल @nypost से तस्वीरें भी शेयर की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़का पुलिस से काफी देर तक बात करते हुए देखा जा सकता है.
इसी बीच लड़का समुद्र में कूदने से पहले पुलिस से पूछता है कि अगर वो कूद गया तो क्या होगा. हालांकि किनारे जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.