जगन्नाथ मंदिर के अंदर गुप्त सुरंग? एएसआई करेगा रत्न भंडार की लेजर स्कैनिंग

भुवनेश्वर: जगन्नाथ मंदिर के अंदर एक गुप्त सुरंग और कक्ष में कीमती आभूषण होने की अटकलों के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) प्रसिद्ध 12वीं शताब्दी के जगन्नाथ मंदिर के आंतरिक रत्न भंडार (खजाना भंडार) का लेजर स्कैन कर करेगा.

Advertisement
जगन्नाथ मंदिर के अंदर गुप्त सुरंग? एएसआई करेगा रत्न भंडार की लेजर स्कैनिंग

Deonandan Mandal

  • July 19, 2024 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

भुवनेश्वर: जगन्नाथ मंदिर के अंदर एक गुप्त सुरंग और कक्ष में कीमती आभूषण होने की अटकलों के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) प्रसिद्ध 12वीं शताब्दी के जगन्नाथ मंदिर के आंतरिक रत्न भंडार (खजाना भंडार) का लेजर स्कैन कर करेगा.

मंदिर की प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिब्यसिंघा देब ने कहा कि एएसआई हवा को साफ करने के लिए लेजर स्कैनिंग के जरिए एक अत्यधिक परिष्कृत उपकरण का उपयोग करेगा, जिससे यह पता चल पाएगा कि आंतरिक रत्न भंडार में कोई गुप्त सुरंग है या नहीं. मंदिर प्रशासन गहन जांच के बाद रत्न भंडार के दोनों बाहरी और भीतरी कक्षों को मरम्मत के लिए एएसआई को सौंप देगा.

आपको बता दें कि गुरुवार को कीमती सामान को अस्थायी स्ट्रॉन्गरूम में ले जाने के लिए खजाने के आंतरिक कक्ष को खोला गया. वहीं देब आंतरिक कक्ष का निरीक्षण करने के लिए ऑपरेशन की देखरेख करने वाली 11 सदस्यीय समिति के साथ आए. चार दशकों में यह पहली बार है कि आंतरिक कक्ष खोला गया है और आभूषणों और अन्य कीमती सामानों को बाहरी कक्ष से स्ट्रांग रूम में ले जाने के चार दिन बाद ऐसा हुआ है.

हालांकि आंतरिक कक्ष के अंदर किसी गुप्त सुरंग का कोई दस्तावेजी साक्ष्य नहीं है, लेकिन सेवकों का एक वर्ग दावा करता है कि यह मौजूद है. गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए पर्यवेक्षी पैनल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ ने दावा किया कि उन्हें ऐसी सुरंग का कोई सबूत नहीं मिला है. उन्होंने संवाददाताओं को यह भी बताया कि आभूषणों को स्थानांतरित करने में 7.5 घंटे लगे.

हमने ऐसे सिद्धांतों पर कभी विश्वास नहीं किया क्योंकि यह किसी दस्तावेजी साक्ष्य पर आधारित नहीं है. विश्वनाथ रथ ने संवाददाताओं से कहा कि हमने सभी गहने और कीमती सामान हटा दिए हैं और आंतरिक कक्ष की दीवारों का भी निरीक्षण किया है और हमें गुप्त सुरंग के अस्तित्व के बारे में कोई संभावना नहीं मिली है. हालांकि उन्होंने कहा कि पैनल निर्देश के अनुसार कार्य करेगा.

Also read…

IND vs SL: ‘तू मैच…’ टीम इंडिया के नए कोच में कौन है खास? गंभीर को लेकर इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान!

Advertisement