दुनियाभर में आज एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर अचानक डाउन हो गया, जिससे एयरलाइंस से लेकर ट्रेन
फ्लाइटों की लैंडिंग नहीं हो पा रही है, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई है। एहतियातन एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइटें कैंसिल कर दी हैं। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पैसेंजर्स को अलर्ट किया है कि वे परेशान न हों, सेवाएं बहाल होते ही फिर से शुरू की जाएंगी और इसके बारे में जल्दी जानकारी दी जाएगी। माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्वर डाउन होने से यह समस्या हुई है।
❗️Worldwide IT disruption
It affects all Microsoft products, causing serious disruptions in the work of banks, utilities, airlines, media, telecommunications, mobile communications, the Internet, and more.
It is reported that the cause of the global outage is “a recent update… pic.twitter.com/4N36l9X2gF
— NEXTA (@nexta_tv) July 19, 2024
बैंकिंग सेवाएं भी इस समस्या से प्रभावित हुई हैं, जिससे लोगों को लेनदेन में परेशानी हो रही है। रेडियो और टीवी प्रसारण ठप होने से सूचना का आदान-प्रदान भी बाधित हो गया है। ब्रिटेन में स्काई न्यूज का लाइव प्रसारण बंद है और लंदन स्टॉक एक्सचेंज की सेवाएं भी रुक गई हैं।
माइक्रोसॉफ्ट का एज्योर क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्वर डाउन होने से दुनियाभर में यह हड़कंप मचा है। कई देशों में सेवाएं ठप हो गई हैं और लोग परेशानी में हैं। एयरलाइंस और रेलवे सेवाओं के प्रभावित होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह परेशानी कब तक चलेगी और कब तक सेवाएं बहाल होंगी, इसके बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिकारियों ने लोगों से धैर्य रखने की अपील की है और कहा है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
Due to the global IT issue, some of the services at the Delhi Airport were temporarily impacted.
We are closely working with all our stakeholders to minimise the inconvenience to our flyers.
— Delhi Airport (@DelhiAirport) July 19, 2024
IndiGo tweets, “Our systems are currently impacted by a Microsoft outage, which is also affecting other companies. During this time booking, check-in, access to your boarding pass, and some flights may be impacted…” pic.twitter.com/SmxwaFNxGU
— ANI (@ANI) July 19, 2024
#ImportantUpdate: We are currently experiencing technical challenges with our service provider, affecting online services including booking, check-in, and manage booking functionalities. As a result, we have activated manual check-in and boarding processes across airports. We…
— SpiceJet (@flyspicejet) July 19, 2024
ये भी पढ़ें: जो बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव से हट सकते हैं, नाम लेंगे वापस