Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कब और कहां OTT पर रिलीज होगी विक्की कौशल की बैड न्यूज, जानें तारीख और प्लेटफॉर्म

कब और कहां OTT पर रिलीज होगी विक्की कौशल की बैड न्यूज, जानें तारीख और प्लेटफॉर्म

कब और कहां OTT पर रिलीज होगी विक्की कौशल की बैड न्यूज, जानें तारीख और प्लेटफॉर्म When and where will Vicky Kaushal's Bad News be released on OTT, know the date and platform

Advertisement
कब और कहां OTT पर रिलीज होगी विक्की कौशल की बैड न्यूज, जानें तारीख और प्लेटफॉर्म
  • July 19, 2024 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: विक्की कौशल दर्शकों को मनोरंजन का फुल डोज देने के लिए अपनी नई फिल्म ‘बैड न्यूज’ के साथ सिनेमाघरों में आ गए हैं। आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित ‘बैड न्यूज’ अक्षय कुमार स्टारर ‘गुड न्यूज’ का आध्यात्मिक सीक्वल बताया जा रहा है। फिल्म में विक्की के साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, आइए जानते हैं कि यह फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?

किस OTT प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी ‘बैड न्यूज’?

विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ आज (19 जुलाई) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन्स का फुल डोज है. फैंस इसकी OTT रिलीज डिटेल्स के बारे में जानने के लिए भी बेताब हो रहे हैं. अमेज़न प्राइम वीडियो ने फिल्म ‘बैड न्यूज़’ के लिए OTT अधिकार सुरक्षित कर लिए हैं. मैदान, लापता लेडीज और मडगांव एक्सप्रेस जैसी हालिया बॉलीवुड फिल्मों के पैटर्न के बाद, विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ भी नाटकीय रिलीज के लगभग दो महीने बाद, शायद सितंबर में अपना डिजिटल डेब्यू कर सकती है. हालांकि, इस फिल्म की OTT रिलीज डेट को लेकर अभी तक ऑफिशियली ऐलान नहीं किया गया है।

‘बैड न्यूज़’ की स्टोरी

अमेज़ॅन प्राइम, धर्मा प्रोडक्शंस और लियो मीडिया कलेक्टिव द्वारा निर्मित, यह फिल्म हेटेरोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन की दुर्लभ घटना पर आधारित है। इस रिप्रॉडक्टिव प्रोसेस के रिजल्ट के चलते जुड़वाँ बच्चे एक ही माँ से पैदा होते हैं, लेकिन उनके बायोलॉजिकल पिता अलग-अलग होते हैं. फिल्म की कहानी सलोनी बग्गा (तृप्ति डिमरी) के इर्द-गिर्द घूमती है जो जुड़वा बच्चों से गर्भवती है और उसके बच्चों के बायोलॉजिकल पिता अखिल चड्ढा (विक्की कौशल) और गुरबीर पन्नू (एमी विर्क) हैं.

Also read…

सोना हुआ बेहद सस्ता, चांदी में भी भारी गिरावट, सुनहरे मौके पर तुरंत करें खरीदारी

Advertisement