Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Instagram Update : यूजर्स सिंगल रील में 20 ऑडियो ट्रैक एड कर सकेंगे !

Instagram Update : यूजर्स सिंगल रील में 20 ऑडियो ट्रैक एड कर सकेंगे !

नई दिल्ली :इंस्टाग्राम नाम तो सुना ही होगा, यह अपने अपडेटेड फीचर के लिए अधिक लोकप्रिय है। भारत में चीनी ऐप टिकटोक के बंद होने से इंस्टाग्राम के लिए भारत एक बड़ा बाजार बन कर उभरा है। आज अकेला भारत ही है जो इंस्टाग्राम को थम के रखा है,भारत में कुल 358.55 मिलियन तथा पूरी […]

Advertisement
Instagram Update : यूजर्स सिंगल रील में 20 ऑडियो ट्रैक एड कर सकेंगे !
  • July 18, 2024 8:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली :इंस्टाग्राम नाम तो सुना ही होगा, यह अपने अपडेटेड फीचर के लिए अधिक लोकप्रिय है। भारत में चीनी ऐप टिकटोक के बंद होने से इंस्टाग्राम के लिए भारत एक बड़ा बाजार बन कर उभरा है। आज अकेला भारत ही है जो इंस्टाग्राम को थम के रखा है,भारत में कुल 358.55 मिलियन तथा पूरी दुनिया में 2.4 बिलियन यूजर्स इंस्टाग्राम के है। इन्हीं यूजर्स को ध्यान में रखते हुए इंस्टाग्राम एक नई अपडेट के साथ आया है।

अब इंस्टाग्राम रील्स से हर कोई कमा सकता है पैसा, बस करना होगा ये काम |  Everyone can earn money from Instagram Reels - News Nation

इंस्टग्राम चलाने वाले के लिए खुशखबरी है। फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप के लिए एक नया फीचर जारी हुआ है। अब आप सिंगल रील में 20 ऑडियो ट्रैक एड कर सकेंगे। इंस्टग्राम रील्स ऐप के सबसे पॉपुलर फीचर में से एक है। 20 ऑडियो ट्रैक जोड़ने का ऑप्शन यूजर्स को काफी सहूलियत देगा और क्रिएटर्स के बेहतर क्रिएटिविटी के साथ रील बनाना और मजेदार होगा।

यूजर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने रील के लिए ज्यादा ऑडियो ट्रैक वाला फीचर ऑप्शन जारी किया है।

 

 

ये भी पढ़े :- IPhone यूजर्स को अब ऑनलाइन स्कैम से नहीं होगा नुकसान!

 

Advertisement