Kupwara:जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. कल सेना ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया था . चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आज दो आतंकवादियों को मार गिराए जाने के साथ ही आंतकीयों की घुसपैठ की […]
Kupwara:जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. कल सेना ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया था . चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आज दो आतंकवादियों को मार गिराए जाने के साथ ही आंतकीयों की घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक रोक दिया गया है.’
आपको बता दें कि बीते एक हफ्ते में LoC पर घुसपैठ की ये दूसरी कोशिश थी.इस कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. अधिकारियों की मानें तो 6 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चालू किया गया .सेना के मुताबिक वह जानने की कोशिश कर रहें है कि अभी इलाके में और कितने आतंकी मौजूद हैं.इसलिए अभी भी बॉर्डर पर ऑपरेशन जारी है.
पुलिस ने बताया कि गुरूवार को देर रात 2 बजे डोडा में कास्तीगढ़ क्षेत्र के जद्दन बाटा गांव में सेना और पुलिस की एक टुकड़ी पर तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी की गई. गौरतलब है कि गोलीबारी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इस घटना के बाद से इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है.
जम्मू-कश्मीर के डोडा किश्तवाड़ रामबन रेंज के DIG श्रीधर पाटिल ने बताया कि ‘जंगल के सभी इलाके में सभी सुरक्षाबलों के साथ समन्वय बनाकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गुरुवार को भी आतंकियों के साथ हमारी मुठभेड़ जारी है उम्मीद है कि जल्द ही हमें कामयाबी मिलेगी.
ये भी पढ़े :मौलाना ने दी सरकार को चुनौती, पहले धर्म परिवर्तन फिर कराएंगे निकाह