Advertisement
  • होम
  • खेल
  • गौतम गंभीर की कोचिंग में ऋतुराज गायकवाड़ होंगे टीम से बाहर, ये खिलाड़ी है पहली पसंद

गौतम गंभीर की कोचिंग में ऋतुराज गायकवाड़ होंगे टीम से बाहर, ये खिलाड़ी है पहली पसंद

नई दिल्ली: टी20 विश्वकप 2024 में भारत की जीत के बाद टीम में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं. जहां एक तरफ विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा ने टी20 फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया तो वहीं टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल खत्म हो गया. अब राहुल […]

Advertisement
गौतम गंभीर की कोचिंग में ऋतुराज गायकवाड़ होंगे टीम से बाहर, ये खिलाड़ी है पहली पसंद
  • July 18, 2024 3:34 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago
नई दिल्ली: टी20 विश्वकप 2024 में भारत की जीत के बाद टीम में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं. जहां एक तरफ विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा ने टी20 फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया तो वहीं टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल खत्म हो गया. अब राहुल द्रविड़ की जगह गंभीर को टीम का हेड कोच बनाया गया है. अब गंभीर की सर्वोच्च जिम्मेदारी में रिटायर हुए बड़े खिलाड़ियों के समान नए खिलाड़ियों को टीम में चयन करना होगा.

गिल-जायसवाल ओपनिंग में पहली पसंद

रिपोर्ट्स का दावा है कि गौतम गंभीर की अभी तक की योजना में टीम की ओपनिंग कराने के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पहली पसंद बने हुए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने जिम्बॉब्वे दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था वो भी तब जब टीम के साथ वरिष्ठ खिलाड़ी ट्रैवल नहीं कर रहे थे. जिम्बॉब्वे दौरे पर कई मौकों पर दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर मैच खत्म कर दिया था. जिम्बॉब्वे दौरे के लिए टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, इसलिए टीम की कमान युवा शुभमन गिल को सौंपी गई थी. शुभमन गिल ने किसी को निराश ना करते हुए टीम का अच्छे से नेतृत्व किया और जिम्बॉब्वे को 4-1 से सीरीज में मात दी.

ऋतुराज गायकवाड़ होंगे टीम से बाहर

आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ राष्ट्रीय टीम से बाहर होते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम की पहली पसंद तो गिल-जायसवाल हैं लेकिन बैकप ओपनर के तौर पर श्रीलंका दौरे पर ऋतुराज नहीं अभिषेक शर्मा को वरीयता दी जाएगी. अभिषेक शर्मा ने हाल ही में हुए जिम्बॉब्वे के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. इससे पहले वो आईपीएल में भी कई बार बड़े-बड़े शॉट्स लगाते नजर आ चुके हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने जिम्बॉब्वे दौरे पर कुल तीन मैचों में बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने 133 रन बनाए थे. जिम्बॉब्वे के खिलाफ उन्होंने 49 और 77 रनों की पारी भी खेली थी.
बता दें कि टीम इंडिया इसी महीने श्रीलंका रवाना होगी जहां उसे तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं. भारत का श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच 27 जुलाई को होगा. श्रीलंका दौरे के लिए अबतक टीम का चयन नहीं किया गया है. बीसीसीआई को इस दौरे से पहले कई अहम सवालों के जवाब तलाशनें हैं. बीसीसीआई हाल ही में रिटायर हुए रोहित शर्मा की जगह पर नए टी20 कप्तान का भी ऐलान करेगी. भारतीय टीम के टी20 कप्तान के लिए दो नामों की बड़ी चर्चाएं तेज हैं जिसमें सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का नाम है.
Advertisement