Advertisement

फिर टला टीम इंडिया का सेलेक्शन, हो सकते हैं बड़े बदलाव

नई दिल्ली: श्रीलंका दौरे के लिए बुधवार, 17 जुलाई को बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान करने वाली थी, लेकिन अबतक कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर बीसीसीआई की तरफ से नहीं आई है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बीसीसीआई श्रीलंका दौरे के लिए टीम में कई बड़े बदलाव कर […]

Advertisement
फिर टला टीम इंडिया का सेलेक्शन, हो सकते हैं बड़े बदलाव
  • July 17, 2024 7:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: श्रीलंका दौरे के लिए बुधवार, 17 जुलाई को बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान करने वाली थी, लेकिन अबतक कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर बीसीसीआई की तरफ से नहीं आई है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बीसीसीआई श्रीलंका दौरे के लिए टीम में कई बड़े बदलाव कर सकती है.

टी20 कप्तानी पर फंसा पेंच

27 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंका-इंडिया के बीच सीरीज के स्क्वाड का बीसीसीआई ने अबतक ऐलान नहीं किया है. रोहित शर्मा के टी20 से संयास लेने के बाद ऐसा तय माना जा रहा था कि रोहित के बाद टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी जाएगी, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव के कप्तानी की रेस में शामिल होने के बाद बीसीसीआई के लिए अब कप्तान का चुनाव मुश्किल हो गया है.

 

सूर्या बनाम हार्दिक

बीसीसीआई के लिए कप्तान चुनना अब उतना आसान नही रह गया जो कुछ समय पहले लग रहा था. गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की दावेदारी ज्यादा मजबूत हो गई है. सूर्या आईपीएल में गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर के लिए काफी समय तक खेलते रहे हैं. दोनों के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग भी है. दूसरा बीसीसीआई अब 2026 वर्ल्ड कप की तैयारी करना चाहती है. हार्दिक कुछ अंतराल पर चोटिल होते रहते हैं. बीसीसीआई चाहता है कि टीम को ऐसा कप्तान मिले जो टीम के साथ लंबे समय तक रहे.

सीनियर खिलाड़ी खेलेंगे वनडे सीरीज ?

हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद बीसीसीआई टीम के सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम देने के बारे में सोंच रही थी लेकिन टीम इंडिया फरवरी 2025 में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले केवल 6 वनडे मैच ही खेलेगी. इसलिए बीसीसीआई चाहती है चैम्पियंस ट्रॉफी तैयारी के लिए टीम के सभी खिलाड़ी सारे मैच खेलें. इन 6 मैचों में तीन वनडे मैच श्रीलंका और 3 वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी लगभग तय मानी जा रही है तो वहीं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की वापसी पर अभी भी संशय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- ICC Rankings: जिम्बॉब्वे दौरे के बाद किन भारतीय खिलाड़ियों को रैंकिंग्स में हुआ फायदा ? जानें यहां

Asia Cup W: एशिया कप खेलने श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, 19 जुलाई को पाकिस्तान से होगा मैच

Advertisement